गोबरा नवापारा के बाद अब चंपारण में हुआ करोना विस्फोट - state-news.in
ad inner footer

गोबरा नवापारा के बाद अब चंपारण में हुआ करोना विस्फोट



गोबरा नवापारा। शहर में बीती रात 4 मरीज मिलने के बाद आज चंपारण में कोरोना विस्फोट हुआ, गांव में एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, सभी प्रवासी मजदूर हैं जो फिलहाल क्वॉरेंटाइन में है।अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि चंपारण में 13 संक्रमित मरीज सामने आए हैं, यह सभी दूसरे प्रदेशों से वापस लौटे हैं, और फिलहाल हाईस्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं, संक्रमित मरीजों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य और राजस्व विभाग का अमला मरीजों को रायपुर शिफ्ट करने के लिए मौके के लिए रवाना हो चुका है।एक साथ बड़ी संख्या में मरीज मिलने से चंपारण सहित आसपास इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया है।अभनपुर एसडीएम सूरज साहू और गोबरा नवापारा थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों को घरों में रहने और बाहर निकलने पर मास्क अवश्यक रूप से लगाने की अपील की है दोनों ही अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि चेहरे पर बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करें।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads