गरियाबंद के सौरभ ने 12वीं की प्रावीण्य सूची में हासिल किया 4th स्थान, डॉक्टर बनकर देश सेवा करने का है सपना - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद के सौरभ ने 12वीं की प्रावीण्य सूची में हासिल किया 4th स्थान, डॉक्टर बनकर देश सेवा करने का है सपना


गरियाबंद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, मुंगेली जिले के टिकेश वैष्णव ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, वहीं गरियाबंद जिले के सौरभ साहू ने भी चौथा स्थान हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है, सौरभ अमलीपदर के कोदोभाटा का रहने वाला है और भिलाई के शकुंतला विद्यालय से 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है, उन्होंने 96.2अंक हासिल करके छग प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज किया है। सौरभ ने बायो से 12वी परीक्षा उत्तीर्ण की है, ताजा खबर से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह नीट की तैयारी कर रहा है, और उसका सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का है, अपनी पढ़ाई के बारे में उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करता था, रिजल्ट सुनने के बाद उसके क्लासमेंट, टीचर और रिश्तेदार सभी उसे बधाई दे रहे हैं, प्रवीण सूची में स्थान बनाने पर उसे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। Cg-bord-12th-1 शौरभ के पिता खिलावन साहू एक कृषक है और माता उषा साहू स्वास्थ्यकर्मी, एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौरभ ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.1%अंक हासिल किए थे, सौरभ के पिता खिलावन साहू ने ताजा खबर से बातचीत करते हुए कहा कि उनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा चेन्नई से बीटेक कर रहा है, और छोटा बेटा सौरभ है जो 12 वीं परिणाम सूची में आया है, उन्होंने कहा कि बेटे के टॉप टन में जगह बनाने पर वह काफी खुश है और पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सौरभ के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की है, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads