कृषि उपज मंडी समिति राजिम में व्यापारियों द्वारा खरीदे जा रहे रबी फसल धान की कीमत अत्यंत कम होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने धान विक्रय मूल्य बढ़ाने सौंपा ज्ञापन - state-news.in
ad inner footer

कृषि उपज मंडी समिति राजिम में व्यापारियों द्वारा खरीदे जा रहे रबी फसल धान की कीमत अत्यंत कम होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने धान विक्रय मूल्य बढ़ाने सौंपा ज्ञापन






कृषि उपज मंडी समिति राजिम में व्यापारियों द्वारा खरीदे जा रहे रबी फसल धान की कीमत अत्यंत कम होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। उनकी लागत राशि के योग्य भी उन्हें मंडी में समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों की उक्त समस्याओं को देखते हुए आज गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक दो व क्षेत्र क्रमांक तीन के सदस्य रोहित साहू एवं चन्द्रशेखर साहू ने आज राजिम स्थित कृषि उपज मंडी पहुंच कर मंडी सचिव सह भारसाधक अधिकारी  भंडारी को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा मंडी में उपस्थित किसानों ने समर्थन किया।



जिला पंचायत सदस्य ने अपने संयुक्त ज्ञापन में रबी फसल के धान को भी अन्य राज्यों की तर्ज पर शासन द्वारा खरीदी किए जाने एवं एक सम्मान जनक राशि किसानों को प्रदान करने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य एवं राजिम कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू ने कहा कि वर्तमान में किसानों के रबी सीजन के धान को व्यापारियों द्वारा खुली नीलाम प्रक्रिया के तहत खरीदी की जा रही है जिसमें धान की विक्रय राशि 1370 रु से 1470 रुपये तक की जा रही है जिससे किसानों को लागत के अनुरूप उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।मौसम की मार व कोरोना के संकट में कोई अन्य कार्य नहीं मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि कृषि उपकरणों,कीटनाशक दवाओं एवं खाद की बढ़ती कीमतों के कारण खेती की लागत अत्यधिक बढ़ गई है ऊपर से बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसल चौपट हो गई जिससे किसानों का लागत राशि भी निकल पाना मुश्किल हो रहा है इस संकट की घड़ी में सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए रबी फसल के धान को भी समर्थन मूल्य में खरीदी करें या एक सम्मानजनक विक्रय राशि तय कर किसानों को लाभ दिलाए।इस अवसर पर महेंद्र साहू,भैसातरा उपसरपंच इंदरमन साहू,बेदराम निषाद,लोकनाथ साहू,हेमंत कुमार साहू,हीराराम साहू,मनीराम साहू,साधु राम साहू,मुकेश साहू,धनीराम साहू,संतोष साहू,रूपेश साहू,कमलेश साहू,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads