कोरोना वायरस
स्वास्थ्य
कोरोना महामारी में देश का हर जिम्मेदार नागरिक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है, गरियाबंद जिले के जिम्मेदार नागरिक, सामाजिक, राजनीतिक और स्वयंसेवी संगठन भी अपनी जिम्मेदारी में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, आज आदिवासी भुंजिया समाज ने 51 हजार की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है।
गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे को समाज के लोगों ने चेक के माध्यम से राशि जमा कराई है, समाज के पदाधिकारियों ने बताया की यह राशि उनके समाज के लोगों द्वारा वनोपज की बिक्री कर इकट्ठे की है, जिलाधीश श्याम धावडे ने उनके इस सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया है ।
इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष वैजनाथ नेताम, नरेंद्र नागेश, सुखदेव नायक, इन्द्रसिंह नेताम, ग्वालसिंह सोरी, खगेश्वर मरकाम, रामनाथ मरकाम, करण कुमार, उत्तम कुमार, भिखियाराम नेताम, देवराज ओटी, मोहन सिंह, परऊं राम ओटी, आशाराम मरकाम, बिरबल सिंह नेताम, अर्जुन सिंह नायक, महेश नागेश और झुमुक लाल नायक मौजूद रहे।
गरियाबंद के आदिवासी भुंजिया लोगों ने ऐसे की सरकार की मदद
Friday, May 8, 2020
Edit
कोरोना महामारी में देश का हर जिम्मेदार नागरिक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है, गरियाबंद जिले के जिम्मेदार नागरिक, सामाजिक, राजनीतिक और स्वयंसेवी संगठन भी अपनी जिम्मेदारी में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, आज आदिवासी भुंजिया समाज ने 51 हजार की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है।
गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे को समाज के लोगों ने चेक के माध्यम से राशि जमा कराई है, समाज के पदाधिकारियों ने बताया की यह राशि उनके समाज के लोगों द्वारा वनोपज की बिक्री कर इकट्ठे की है, जिलाधीश श्याम धावडे ने उनके इस सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया है ।
इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष वैजनाथ नेताम, नरेंद्र नागेश, सुखदेव नायक, इन्द्रसिंह नेताम, ग्वालसिंह सोरी, खगेश्वर मरकाम, रामनाथ मरकाम, करण कुमार, उत्तम कुमार, भिखियाराम नेताम, देवराज ओटी, मोहन सिंह, परऊं राम ओटी, आशाराम मरकाम, बिरबल सिंह नेताम, अर्जुन सिंह नायक, महेश नागेश और झुमुक लाल नायक मौजूद रहे।
Previous article
Next article