छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले में नमक शॉर्टेज की अफवाह पर अंकुश लगाने के लिए आज जिले के अधिकारियों ने दिनभर परेड की, अधिकारियों ने शहर की किराना दुकानों पर घूम घूम कर दबिश दी और नमक की अफरा-तफरी या कालाबाजारी करने वालों पर चलाने कार्रवाई, सबसे ज्यादा कार्रवाई राजिम शहर में हुई।
राजिम में हुई चार कार्रवाई
राजिम तहसीलदार के नेतृत्व में आज चार कार्रवाई की गई, तहसीलदार ओपी वर्मा नगर पंचायत सीएमओ और फूड अधिकारी के साथ मिलकर दिनभर शहर के किराना दुकानों पर दबिश देते नजर आए, इस दौरान उन्होंने शहर की चार किराना दुकानों पर चलानी कार्रवाई की, पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक के समीप संतोष प्रोविजनल स्टोर पर नमक की कालाबाजारी करने पर ₹10000 का जुर्माना लगाया, इसके अलावा उत्तमचंद मूलचंद किराना दुकान से 20 पैकेट सूरज गुड़ाखू मिलने पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया गया, रोहित ट्रेडर्स पर पान मसाला और गुटखा मिलने पर ₹1000 का जुर्माना वसूला गया, इसके अलावा राजीव लोचन प्रोविजनल स्टोर से भारी मात्रा में डिस्पोजल मिलने पर उसे जप्त करते हुए ₹10000 का जुर्माना लगाया है। जिला खाद्य अधिकारी एचएल डडसेना आज दिनभर राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर गरियाबंद शहर की किराना दुकानों पर दबिश देते नजर आए, इस दौरान उन्होंने शहर की लगभग सभी किराना दुकानों पर पहुंचकर नमक का जायजा लिया, उन्होंने बताया कि शहर की सभी दुकानों पर नमक की सामान्य बिक्री देखी गयी, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मंगलवार को दुकानों पर नमक खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ ज्यादा थी, लेकिन आज गरियाबंद शहर में स्थिति सामान्य देखने को मिली। जिला खाद्य अधिकारी एचएल डडसेना ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में नमक की कोई शॉर्टेज नहीं है, दुकानों पर नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, यही नही दुकानदारों को कम्पनी से नमक की आपूर्ति भी बराबर हो रही है, इसके अलावा जिले की सभी पीडीसी दुकानों पर भी नमक का स्टॉक उपलब्ध है, उन्होंने क्षेत्र के लोगो को अफवाहों से बचने की सलाह दी है।
गरियाबंद में नमक को लेकर आज अधिकारियों ने दिनभर की परेड, कई दुकानों पर की कार्यवाही
Wednesday, May 13, 2020
Edit
गरियाबंद जिले में नमक शॉर्टेज की अफवाह पर अंकुश लगाने के लिए आज जिले के अधिकारियों ने दिनभर परेड की, अधिकारियों ने शहर की किराना दुकानों पर घूम घूम कर दबिश दी और नमक की अफरा-तफरी या कालाबाजारी करने वालों पर चलाने कार्रवाई, सबसे ज्यादा कार्रवाई राजिम शहर में हुई।
राजिम में हुई चार कार्रवाई
राजिम तहसीलदार के नेतृत्व में आज चार कार्रवाई की गई, तहसीलदार ओपी वर्मा नगर पंचायत सीएमओ और फूड अधिकारी के साथ मिलकर दिनभर शहर के किराना दुकानों पर दबिश देते नजर आए, इस दौरान उन्होंने शहर की चार किराना दुकानों पर चलानी कार्रवाई की, पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक के समीप संतोष प्रोविजनल स्टोर पर नमक की कालाबाजारी करने पर ₹10000 का जुर्माना लगाया, इसके अलावा उत्तमचंद मूलचंद किराना दुकान से 20 पैकेट सूरज गुड़ाखू मिलने पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया गया, रोहित ट्रेडर्स पर पान मसाला और गुटखा मिलने पर ₹1000 का जुर्माना वसूला गया, इसके अलावा राजीव लोचन प्रोविजनल स्टोर से भारी मात्रा में डिस्पोजल मिलने पर उसे जप्त करते हुए ₹10000 का जुर्माना लगाया है। जिला खाद्य अधिकारी एचएल डडसेना आज दिनभर राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर गरियाबंद शहर की किराना दुकानों पर दबिश देते नजर आए, इस दौरान उन्होंने शहर की लगभग सभी किराना दुकानों पर पहुंचकर नमक का जायजा लिया, उन्होंने बताया कि शहर की सभी दुकानों पर नमक की सामान्य बिक्री देखी गयी, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मंगलवार को दुकानों पर नमक खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ ज्यादा थी, लेकिन आज गरियाबंद शहर में स्थिति सामान्य देखने को मिली। जिला खाद्य अधिकारी एचएल डडसेना ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में नमक की कोई शॉर्टेज नहीं है, दुकानों पर नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, यही नही दुकानदारों को कम्पनी से नमक की आपूर्ति भी बराबर हो रही है, इसके अलावा जिले की सभी पीडीसी दुकानों पर भी नमक का स्टॉक उपलब्ध है, उन्होंने क्षेत्र के लोगो को अफवाहों से बचने की सलाह दी है।
Previous article
Next article