गरियाबंद के राजिम में नमक की कालाबजारी करना पड़ा महंगा, जिला प्रशासन ने सील की दुकान - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद के राजिम में नमक की कालाबजारी करना पड़ा महंगा, जिला प्रशासन ने सील की दुकान








गरियाबंद जिले में नमक को लेकर फैली अफवाह का फायदा उठाना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया, जिला प्रशासन ने दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी है, मामला राजिम शहर का है।





नियम तोड़ कर बेचा नमक
शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक के नजदीक स्थित हाजी निजाम प्रोविजन स्टोर के मालिक ने सोमवार को दुकान खोलने के निर्धारित समय के बाद दुकान खोल कर नमक बेचा था, जिला प्रशासन को जैसे ही मामले की खबर लगी तो स्थानीय प्रशासन ने नमक खरीदने वाले व्यक्ति के बयान के आधार पर दुकान को सील कर दिया है राजिम एसडीएम जीडी वाहिले, तहसीलदार ओपी वर्मा, नगर पंचायत सीएमओ चंदन मानकर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने खरीदार के बयान के आधार पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है, चौकीबांधा के विष्णु राम द्वारा हाजी निजाम प्रोविजन स्टोर से सोमवार शाम 6:00 बजे दो बोरा नमक खरीदने की बात स्वीकार की है, खरीदार के बयान के आधार पर ही दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मामले में राजिम एसडीएम जीडी वाहिले ने जानकारी देते हुए बताया की कल रात तकरीबन 8 बजे गश्त के दौरान चौबेबांधा के विष्णु राम को रोककर पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने राजिम की एक दुकान से शाम 6:30 बजे नमक खरीदने की बात स्वीकार की थी, उसी के आधार पर आज संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है, उन्होंने बताया किस जिले में लॉक डाउन के कारण सुबह 10:00 से 2:00 बजे तकदुकान खोलने की अनुमति है लेकिन संबंधित दुकानदार द्वारा शाम 6:30 बजे दुकान खोल कर नमक दिया गया जो लॉकडाउन के नियम विरुद्ध है इसलिए दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

नमक को लेकर फैली अफवाह
बता दें ना केवल गरियाबंद बल्कि पूरे प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों से नमक की शॉर्टेज को लेकर अफवाह फैली हुई है, यही नहीं अफवाह का फायदा उठाते हुए कुछ दुकानदारों द्वारा महंगी कीमतों पर नमक बेचने की शिकायतें भी सामने आ रही है, जिला प्रशासन ने ऐसी अफवाहों से बचने के लिए जनता से अपील की है, जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है की जिले में नमक की कोई शॉर्टेज नहीं है, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads