छत्तीसगढ़
गरियाबंद में बीतें दिनो एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लग गयी, आग लगने से घर और उसके अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया है, मामला मैनपुर विकासखंड के बीहड जंगल में बसे साहेबिनकछार के आश्रित ग्राम कोदोमाली (दशपुर) गांव का है, पीडित का नाम धनीराम मांझी है, धनीराम ने शासन से मदद की गुहार लगायी है।
धनीराम के मुताबिक घटना 30 अप्रैल की दरमियानी रात की है, घटना के समय वह अपनी पत्नि और तीन साल के बच्चे के साथ घर के अंदर सोया हुआ था, अचानक घर के पिछले हिस्से से आग की लपटें उनके बिस्तर तक आ गयी, वह हडबडा कर उठा और किसी तरह अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकला, मदद के लिए पडोसियों को बुलाया, आग बुझाने की भरसक कौशिश की गयी मगर आग की लपटें तेज होने के कारण उस पर काबू नही पाया जा सका, उऩ्होंने बताया कि हादसे में उनका घर और घर के अंदर रखा 6-7 बोरा धान, 5 कट्ठा मक्का, खाद्यान्ना सामग्री, बर्तन आवश्यक सामग्री के अलावा बैग में रखे 3000 रुपये जलकर राख हो गए है।लॉकडाउन के दौरान अचानक आई इस विपदा से धनीराम मुश्किल में पड गए है, पीडित ने सरपंच के साथ पहुंचकर तीन मई को घटना की जानकारी जुगाड थाना में दर्ज करायी है, धनीराम ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
गरियाबंद में गरीब की झोपडी जलकर खाक, मदद की लगाई गुहार
Thursday, May 7, 2020
Edit
गरियाबंद में बीतें दिनो एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लग गयी, आग लगने से घर और उसके अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया है, मामला मैनपुर विकासखंड के बीहड जंगल में बसे साहेबिनकछार के आश्रित ग्राम कोदोमाली (दशपुर) गांव का है, पीडित का नाम धनीराम मांझी है, धनीराम ने शासन से मदद की गुहार लगायी है।
धनीराम के मुताबिक घटना 30 अप्रैल की दरमियानी रात की है, घटना के समय वह अपनी पत्नि और तीन साल के बच्चे के साथ घर के अंदर सोया हुआ था, अचानक घर के पिछले हिस्से से आग की लपटें उनके बिस्तर तक आ गयी, वह हडबडा कर उठा और किसी तरह अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकला, मदद के लिए पडोसियों को बुलाया, आग बुझाने की भरसक कौशिश की गयी मगर आग की लपटें तेज होने के कारण उस पर काबू नही पाया जा सका, उऩ्होंने बताया कि हादसे में उनका घर और घर के अंदर रखा 6-7 बोरा धान, 5 कट्ठा मक्का, खाद्यान्ना सामग्री, बर्तन आवश्यक सामग्री के अलावा बैग में रखे 3000 रुपये जलकर राख हो गए है।लॉकडाउन के दौरान अचानक आई इस विपदा से धनीराम मुश्किल में पड गए है, पीडित ने सरपंच के साथ पहुंचकर तीन मई को घटना की जानकारी जुगाड थाना में दर्ज करायी है, धनीराम ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
Previous article
Next article