गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्याम धावडे अचानक मैनपुर पहुचकर क्वारेंटाइन सेनटर का जायजा लिया साथ ही क्वारेंटाइन सेनटर में व्यवस्था दुरूस्थ करने का दिया निर्देश - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्याम धावडे अचानक मैनपुर पहुचकर क्वारेंटाइन सेनटर का जायजा लिया साथ ही क्वारेंटाइन सेनटर में व्यवस्था दुरूस्थ करने का दिया निर्देश



मैनपुर - गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्याम धावडे आज मंगलवार शाम को अचानक मैनपुर क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेनटर का जायजा लेने पहुचे मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम भाठीगढ नवीन कालेज भवन एंव मैनपुर से 05 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत जिडार स्थित क्वारेंटाइन सेनटर का जायजा लिया और यहा पेयजल, साफ सफाई, भोजन , बिजली आदि व्यवस्थाओ को दुरूस्थ करने का निर्देश दिया इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, मैनपुर एसडीएम अंकिता सोम, एसडीओपी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडे विशेष रूप से उपस्थित थे,गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे ने क्वारेंटाइन सेनटर में बाहर से आने वाले लोगो को कोई परेशान न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है साथ ही उन्हे सेनटरों से बाहर नही निकले व पुरी व्यवस्था करने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश किया है, मैनपुर क्षेत्र में बाहर गए मजदूरों का आना प्रारंभ हो गया है और क्वारेंटाइन सेनटरों में हरहाल में स्वच्छता बरतने दो बिस्तरों के बीच में पर्याप्त अंतराल रखने के निर्देश दिए गए है, साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण व बाहर से आए लोग 14 दिन तक रूकेंगे यहा सुरक्षा की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है पश्चात मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मेें स्थानीय अधिकारियों से क्षेत्र मे चल रहे निर्माण कार्यो और शासन के योजनाओं की जानकारी लिया मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो में सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का उपयोग करने के साथ मजदुरों के लिए कार्य स्थल पर पेयजल व हाथ धोने साबुन की व्यवस्था करने को कहा गया है, आने वाले गर्मी को देखते हुए कोई भी गांव में पेयजल समस्या न हो सभी जगह हेडपम्पों की मरम्मत व पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिया है साथ ही खाद्य बीज के सबंध में भी जानकारी लिया है, इस मौके पर प्रमुख रूप से पंचभावे, मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव मनरेगा के परियोजना अधिकारी आर.के कुंजाम, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा व स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads