छत्तीसगढ़
गरियाबंद पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल है, एक आरक्षक और एक नगर सैनिक भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं, मामला छुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार छुरा पुलिस ने केडीआमा गांव में गांजा रखे होने की सूचना मुखबिर से मिली थी, थाना प्रभारी राजेश जगत ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो दो आरोपियों सहित 3.6 किलो गांजा बरामद किया, साथ ही तस्करी में दो पुलिसकर्मियों के शामिल होने की जानकारी भी आरोपियों से प्राप्त हुई, पुलिस ने दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर एक आरक्षक और एक नगर सैनिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, केडीआमा में पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी उनसे कई बाहर गांजा खरीद कर ले जा चुके हैं, पुलिस ने इस मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीओपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरक्षक लीलाधर देवंशी और नगर सैनिक हेमंत ध्रुव आरोपियों के संपर्क में थे, और लगातार गांजे की तस्करी कर रहे थे, दोनों पुलिसकर्मी फिलहाल थाना छुरा में पदस्थ है जिन्हें गिरफ्तार कर दो अन्य आरोपियों के साथ जेल भेज दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई में निष्पक्षता साफ नजर आ रही है, पुलिस विभाग के खुद के कर्मचारी शामिल होने के बाद भी ना केवल पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया बल्कि आरोपियों को जेल भी भेज दिया, एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, हालांकि पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांजा तस्करी जैसे मामले में लिप्त होने पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों की जमकर आलोचना भी हो रही है।
गरियाबंद में दो पुलिसकर्मियों के साथ चार आरोपी गांजा तस्करी के आरोप में भेजे गए जेल
Wednesday, May 6, 2020
Edit
गरियाबंद पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल है, एक आरक्षक और एक नगर सैनिक भी गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं, मामला छुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार छुरा पुलिस ने केडीआमा गांव में गांजा रखे होने की सूचना मुखबिर से मिली थी, थाना प्रभारी राजेश जगत ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो दो आरोपियों सहित 3.6 किलो गांजा बरामद किया, साथ ही तस्करी में दो पुलिसकर्मियों के शामिल होने की जानकारी भी आरोपियों से प्राप्त हुई, पुलिस ने दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर एक आरक्षक और एक नगर सैनिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, केडीआमा में पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी उनसे कई बाहर गांजा खरीद कर ले जा चुके हैं, पुलिस ने इस मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसडीओपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरक्षक लीलाधर देवंशी और नगर सैनिक हेमंत ध्रुव आरोपियों के संपर्क में थे, और लगातार गांजे की तस्करी कर रहे थे, दोनों पुलिसकर्मी फिलहाल थाना छुरा में पदस्थ है जिन्हें गिरफ्तार कर दो अन्य आरोपियों के साथ जेल भेज दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई में निष्पक्षता साफ नजर आ रही है, पुलिस विभाग के खुद के कर्मचारी शामिल होने के बाद भी ना केवल पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया बल्कि आरोपियों को जेल भी भेज दिया, एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं, हालांकि पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांजा तस्करी जैसे मामले में लिप्त होने पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों की जमकर आलोचना भी हो रही है।
Previous article
Next article