कोरोना से बचाव की तैयारी परखने ग्राम हरदी में मॉक ड्रिल एक किलोमीटर की परिधि को पुलिस ने घेरा - state-news.in
ad inner footer

कोरोना से बचाव की तैयारी परखने ग्राम हरदी में मॉक ड्रिल एक किलोमीटर की परिधि को पुलिस ने घेरा






कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण एवं बचाव हेतु अपनी तैयारियों को परखने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा) गरियाबंद  निर्भय साहू के मार्गदर्शन में डेमो किया गया। संक्रमित मरीज को घर से अस्पताल तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने, कंटेनमेंट जोन,बफर जोन बनाने, कांटेक्ट ट्रेसिंग आदि तैयारी के संबंध में तहसील गरियावंद के ग्राम हरदी में मॉकड्रील (पूर्वाभ्यास) किया गया। इस मॉकड्रिल में कानून एवं व्यवस्था, चिकित्सा से जुड़ी टीम पूर्व निर्धारित समय पर पहुंच गयी। चिन्हित पॉजीटिव मरीज के निवास स्थान से सभी दिशाओं में लगभग 01 किमी में डेमो की गयी। इस परिधि के अंदर पुलिस बल द्वारा किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नही दिया गया। सूचना के 30 मिनट के भीतर सभी सुरक्षात्मक उपाय के साथ मेडिकल टीम सहित एम्बुलेंस पहुंच गयी।








 डेमो कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज के निवास स्थान के आस-पास को सेनिटाईज किया गया मेडिकल टीम के साथ सम्पर्क ट्रेसिंग टीम भी पहुंच गयी एवं डेमो कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज एवं उसके परिजनों के सम्पर्क ट्रेसिंग फार्म भरा गया एवं समस्त संपर्को की जानकारी ली गयी। निर्धारित कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन को गूगल मैप द्वारा चिन्हांकित किया गया। एक किमी की दूरी तक कंटेनमेंट जोन निर्धारित मॉकड्रील के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद द्वारा समस्त कार्मिकों को स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अनुसार तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साहू ने बताया कि मॉकड्रील में संभावित खतरे से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों को परखता है एवं इस दौरान हुई त्रुटियों को सुधारा जाता है। इस प्रक्रिया में अंतर विभागीय एवं विभिन्न बचाव टीमों के मध्य समन्वय एवं मानक संचालन प्रक्रियाओं को धरातल पर परखा गया इस प्रकार मॉकड्रिल पुरी तरह सफल रहा। मॉकड्रील के दौरान अनुविभागीय अधिकारी निर्भय साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद नवरत्न, अधीक्षक जिला चिकित्सालय गरियाबंद टंडन, तहसीलदार गरियाबंद राकेश साहू, नायब तहसीलदार समीर शर्मा एवं  कुसुम प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद एच.आर. सिदार, थाना प्रभारी  आर.के. साहू, डी.पी.एम.  रीना लक्ष्मी आदि अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads