तेन्दुपत्ता संग्रहण करने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, ग्रामीण बुरी तरह घायल - state-news.in
ad inner footer

तेन्दुपत्ता संग्रहण करने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, ग्रामीण बुरी तरह घायल






मैनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल में आज मंगलवार को तेन्दुपत्ता संग्रहण करने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर ग्रामीण को बुरी तरह से घायल कर दिया हमले से ग्रामीण के आंख मुह, सिर, पैर, जांघ में गंभीर जख्म आई है घायल को सुबह ही मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भंण्डाबाहरा मोहदा निवासी ताराचन्द्र पिता कालूराम उम्र 50 वर्ष जाति गोंड पास के ही जंगह में अपने परिजनों के साथ सुबह 06 बजे तेन्दुपत्ता संग्रहण करने गया हुआ था और सभी परिजन दुर दुर में तेन्दुपत्ता की संग्रहण कर रहे थे कि अचानक एक जंगली भालू ने ताराचन्द्र के उपर हमला कर दिया और उसके आंख के नीचे व चेहरे सहित जांघ के मांस को नोच डाला भालू के हमले से ताराचन्द्र जोर जोर से चिल्लाने लगा तो उनके साथ जंगल गए ग्रामीणों ने उनके मदद् के लिए पहुचे और जोर जोर से चिल्लाने पर भालू वंहा से भाग गया ग्रामीणों ने घायल को गांव तक उठाकर लाया गया और गांव से एक प्राईवेट वाहन के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जंहा प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हे जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किये जाने की जानकारी मिली है ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र मे भालूओं के हमले और जंगली सुअर के हमले कि शिकायत बढ गई है गर्मी के दिनों में जंगलो के भीतर नदी नालों के सुख जाने से वन्य प्राणी गांव के नजदीक आने लगे है जिससे वन्य प्राणी की सुरक्षा को लेकर जंहा विभाग चिंतिंत है वही वन्य प्राणियों के शिकार ग्रामीणों को होना पड रहा है। मामले की जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी गणेश राम ठाकुर तत्काल अस्पताल पहुचकर घायल को 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिया और बताया कि ग्राम भंण्डाबाहरा निवासी ताराचन्द्र पिता कालूराम आज सुबह जंगल तेन्दुपत्ता संग्रहण के लिए गया था भालू के हमले से वह बुरी तरह घायल हो गया है जिसका प्रारंभिक उपचार मैनपुर अस्पताल में कर जिला अस्पताल गरियाबंद और रायपुर रिफर किया जा रहा है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads