शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की भारी भीड़ प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बावजूद लोग नही कर रहे सोशल डिस्टेन्सइंग का पालन - state-news.in
ad inner footer

शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की भारी भीड़ प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बावजूद लोग नही कर रहे सोशल डिस्टेन्सइंग का पालन







कई दिनों के बाद खुले शराब की दुकानों पे आज मदिरा प्रेमियों की ऐसी भीड़ लगी जिसका अंदाजा शायद प्रशासन को भी न रहा हो, सुबह 7 बजे से ही गरियाबंद जिले की शराब दुकानों में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी, प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी रखी थी, बावजूद इसके लोग कोरोना जैसे महामारी को दूर भूल कर बड़ी संख्या में एक जगह पे सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए न तो लोगों में कोरोना का भय नजर आया और न ही प्रशासन के आदेश की याद ऐसे में आबकारी विभाग, और पुलिस प्रशासन ने लोगों को कई दफा सोशल डिस्टेन्सइंग को लेकर आगाह किया  इसके बावजूद भी लोग मदिरा प्रेम के चलते भारी भीड़  बड़ी संख्या में जुटे हुए है, दरसल कल ही प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए है, ऐसे में लोगों की ये लापरवाही कहिं न कहिं
प्रशासन और समाज के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads