कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी हार्वेस्टर चालकों को गाँवों में कार्य शुरू करने से पहले प्रशासन के निगरानी में क्वारनटाइन करना चाहिए। ऐसा करना न केवल किसानो के हित मे होगा, अपितु गरियाबंद जिले को कोरोना से मुक्त रखने का ये अच्छा प्रयास साबित होगा। - state-news.in
ad inner footer

कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी हार्वेस्टर चालकों को गाँवों में कार्य शुरू करने से पहले प्रशासन के निगरानी में क्वारनटाइन करना चाहिए। ऐसा करना न केवल किसानो के हित मे होगा, अपितु गरियाबंद जिले को कोरोना से मुक्त रखने का ये अच्छा प्रयास साबित होगा।



गरियाबन्द जिले में रबी फसल की कटाई प्रारंभ हो गयी है जिसके चलते रबी फसल की कटाई के लिए अधिकांश  किसानों द्वारा हार्वेस्टर मशीन धान कटाई के लिये बाहर  से संपर्क कर बुलाया जाता है ,वर्तमान कोरोना संक्रमण की स्तिथि को देखते हुए जिला के किसानों को अपने जिला के हारवेस्टरो  का उपयोग किया जाना चाहिये राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद गरियाबंद के एल्डरमैन और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने राजिम विधायक माननीय अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार  जिला प्रशासन से अपील  की है की रबी फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर चालकों का आना छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में शुरू गया है । संभवतः गरियाबंद जिले मे भी  अधिकांश हार्वेस्टर चालक अन्य प्रदेशों से आते हैं।कौन सा चालक कब किसके संपर्क मे आया है ये  बताना बहुत ही कठिन है। अभी कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी हार्वेस्टर चालकों को गाँवों में कार्य शुरू करने से पहले प्रशासन के निगरानी में क्वारनटाइन करना चाहिए। ऐसा करना न केवल किसानो के हित मे होगा, अपितु गरियाबंद जिले को कोरोना से मुक्त रखने का ये अच्छा प्रयास साबित होगा। सनद रहे की अधिकांश हार्वेस्टर चालक पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश हरियाणा जैसे प्रदेशों से आते है। इन राज्यो मे छत्तीसगढ़ की तुलना मे कोरोना महामारी का संक्रमण अधिक है। यदि एक भी किसान  संक्रमित चालक के संपर्क मे आ जाता है तो ये न केवल किसान वरन जिले के लिए भी एक  गंभीर समस्या  उत्पन्न हो जायेगी। अन्य प्रदेश या अन्य जिले से भी यदि कोई हार्वेस्टर चालक आता है तो इसकी सूचना किसानो के द्वारा  संबंधित सरपंच, ग्राम सचिव नगर पालिका या जिला प्रशासन को दी जाये।प्रशासन को इस दिशा मे सतर्क रहने की आवश्यककता है
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads