जिला पंचायत सदस्य ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर मास्क का किया वितरण ! मनरेगा योजना गरीबों के वरदान साबित हो रही है! चंद्रशेखर साहू - state-news.in
ad inner footer

जिला पंचायत सदस्य ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर मास्क का किया वितरण ! मनरेगा योजना गरीबों के वरदान साबित हो रही है! चंद्रशेखर साहू




जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचायत परतेवा में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का क्षेत्र क्रमांक तीन के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अवलोकन किया और वहाँ उपस्थित श्रमिकों को मास्क और सेनेटाइजर वितरण कर कोरोना से बचाव व सावधानियों का आग्रह किया एवं सरकारी एडवाइजरी का पालन करने में सभी को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने वहाँ उपस्थित पँचायत प्रतिनिधियों और किसानों व श्रमिकों से खरीफ सीजन की फसल के लिए कृषक सहकारी समिति में उपलब्ध प्रमाणित बीज एवं किसान क्रेडिट कार्ड से खाद के अग्रिम उठाव का अनुरोध किया और कहा कि अपनी आवश्यकता अनुरूप खाद बीज का उठाव कर लें ताकि गोदामों में खाद की पुनर्भण्डारन किया जा सके। इसके अलावा ग्राम परतेवा में पंचायत के द्वारा गांव के दो अलग-अलग स्थानों में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए जा रहे निर्माणाधीन पानीटँकी का भी अवलोकन किया। उपस्थित जनपद सभापति जगदीश साहू ने कहा कि जब पूरे देश में लॉकडाउन है और समूचा देश कोरोना का दंश झेल रहा है, सारे कामकाज ठप पड़ गए हैं ऐसी परिस्थिति में मनरेगा योजना गरीबों के वरदान साबित हो रही है, हम सबको शासन प्रशासन के दिशानिर्देश का आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल साहू,उपसरपंच सुदामा वर्मा,पवन साहू,डिगेश्वरी विश्वकर्मा,गोविंद ध्रुव आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads