गरियाबंद में एक और कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना, रैपिड टेस्ट में आया पॉजिटिव,जांच के लिए सैंपल भेजा गया रायपुर एम्स
Thursday, May 28, 2020
Edit
गरियाबंद। जिले में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, उक्त व्यक्ति का आज जिला अस्पताल में रैपिड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, इसके बाद मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है, और और उसके सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजे गए हैं।अधिक जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने बताया की नजदीक के एक गांव के व्यक्ति को सर्दी खांसी की शिकायत होने पर आज जिला अस्पताल लाया गया था,
जहां उसका रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इसके बाद मरीज को तत्काल आइसोलेट कर दिया गया है और उसके सैंपल जांच के लिए रायपुर भेज दिए गए हैं।फिलहाल मरीज के किसी प्रकार की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री निकलकर सामने नहीं आई है, स्वास्थ्य विभाग यह भी पता लगाने में जुटा है कि आखिर मरीज किसके संपर्क में आया है, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मरीज की रायपुर से रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
Previous article
Next article