छत्तीसगढ़
गरियाबंद। विगत दिनो राजिम के सेलून संघ व पान दुकान संचालकों ने बिते करीब 2 माह से अपने व्यापार बंद होने पर कुछ दिनों पूर्व प्रथम पंचायत मंत्री व विधायक राजिम अमितेश शुक्ल को आवेदन के माध्यम लाकडाउन में अपनी जीविका में आने वाले आर्थिक परेशानी को बताया था। चुंकि गरियाबंद जिला ग्रामीण बाहुल्य जिला है जिसमें अनेक परिवार के लोगो का सेलून व पान दुकान से जीवको पार्जन होता है, छोटे छोटे गांव में अनेक सेलून संचालक व पान विके्रता है। इस बात को विधायक ने गंभीरता से लिया और गरियाबंद कलेक्टर से दूरभाष में संपर्क कर चर्चा किया और लिखित आवेदन देकर यथा संभव राजिम को छोड़कर जिले के अन्य हिस्सों में सेलून व पान दुकान संचालन को छूट देना उचित होगा की बात कही थी।गरियबन्द कलेक्टर ने आज आदेश जारी कर सेलून व्यवसाय ब्यूटी पार्लर, पान दुकान को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक व्यवसाय प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है। जिस पर जिले के सेलून संघ व पान दुकान संचालको ने प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमारे विधायक द्वारा हमारी भावनाओं को समझकर हमारे व्यवसाय को प्रारंभ कराने का जो कार्य किया है वह हमारे व हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत है।
विधायक अमितेश के प्रयाश से खुला सेलून व पान दुकान सेलून संघ व पान दुकान संचालक ने विधायक का जताया अभार
Tuesday, May 26, 2020
Edit
गरियाबंद। विगत दिनो राजिम के सेलून संघ व पान दुकान संचालकों ने बिते करीब 2 माह से अपने व्यापार बंद होने पर कुछ दिनों पूर्व प्रथम पंचायत मंत्री व विधायक राजिम अमितेश शुक्ल को आवेदन के माध्यम लाकडाउन में अपनी जीविका में आने वाले आर्थिक परेशानी को बताया था। चुंकि गरियाबंद जिला ग्रामीण बाहुल्य जिला है जिसमें अनेक परिवार के लोगो का सेलून व पान दुकान से जीवको पार्जन होता है, छोटे छोटे गांव में अनेक सेलून संचालक व पान विके्रता है। इस बात को विधायक ने गंभीरता से लिया और गरियाबंद कलेक्टर से दूरभाष में संपर्क कर चर्चा किया और लिखित आवेदन देकर यथा संभव राजिम को छोड़कर जिले के अन्य हिस्सों में सेलून व पान दुकान संचालन को छूट देना उचित होगा की बात कही थी।गरियबन्द कलेक्टर ने आज आदेश जारी कर सेलून व्यवसाय ब्यूटी पार्लर, पान दुकान को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक व्यवसाय प्रारंभ करने का आदेश जारी किया है। जिस पर जिले के सेलून संघ व पान दुकान संचालको ने प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमारे विधायक द्वारा हमारी भावनाओं को समझकर हमारे व्यवसाय को प्रारंभ कराने का जो कार्य किया है वह हमारे व हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत है।
Previous article
Next article