किसानों के साथ न्याय तब होता, जब सरकार एकमुश्त राशि देती- चंद्रशेखर साहू - state-news.in
ad inner footer

किसानों के साथ न्याय तब होता, जब सरकार एकमुश्त राशि देती- चंद्रशेखर साहू






छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत की है। इस योजना को लेकर भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी बहुप्रतिक्षित राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत की है। विधानसभा में योजना को लेकर जिस प्रकार से घोषणा की गई थी, उसके मंशानुसार एवं घोषणा अनुरूप लांच नहीं कर रही है, ये बड़े ही दिक्कत की बात है। क्योंकि उसमें कहा गया था कि प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि देंगे। वहीं इस राशि को कई किश्तों में देने की बात भी नहीं कही गई थी। कहा कि पूरी किश्त एक साथ देना चाहिए।
श्री साहू ने आगे कहा कि भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस पर हम भी उन्हें नमन करते हैं। प्रदेश सरकार किसानों के प्रति न्याय की बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें न्याय नहीं दिख रहा है। कहना था कि न्याय तब होता जब आप चारों किश्त एक साथ देते, जब लोगों को इसकी जरूरत है। कहा कि जो खरीदी को लेकर साफ्टवेयर बना है, उपार्जन केंद्रों में प्रति क्विंटल है और भुगतान ये प्रति एकड़ से कर रहे हैं। कहा कि किसानों के साथ न्याय हो, ये हमारी मंशा है और इसलिए कुछ दिन पहले पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना दिया था। इसके अलावा एक मांग थी जो लंबित मांग है, सरकार की घोषणा में जो पूरी तरीके से वायदा किया गया था कि पिछले दो सालों के बकाया राशि है, वो भी हम बोनस के रूप में देंगे। उसके बारे में भी कहना चाहिए। सरकार किसानों के साथ वास्तव में न्याय करना चाहती है तो पूरे किश्तों को एक साथ दें, सही ढंग से भुगतान करें तो हम भी निश्चित रूप से योजना का स्वागत करेंगे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads