छुरा पुलिस ने शराब कोचिया को किया गिरफ्तर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को भेजा जेल - state-news.in
ad inner footer

छुरा पुलिस ने शराब कोचिया को किया गिरफ्तर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को भेजा जेल






 छुरा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मनोज कंसारी अपने मामूलीपारा छुरा के मकान में अवैध रूप से शराब बिक्री कर अवैध धन अर्जित करने के आशय से रखा है जिसे वह आगामी शनिवार और रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से बिक्री करने वाला है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर जिला गरियाबंद के कप्तान भोजराम पटेल, उपकप्तान सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी संजय ध्रुव के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा तत्काल पेट्रोलिंग टीम को गवाहों को लेकर आरोपी के घर में छापामार कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के मकान में छुरा पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही कर आरोपी द्वारा अपने घर अंदर के कमरे के पटाव में छुपाकर रखे एक खाकी रंग के कार्टून के अंदर 21 पौवा देशी मदिरा प्लेन तथा 06  अद्धी देशी मदिरा कुल 6.30 लीटर कीमती 2580/- रूपये को जप्त कर आरोपी मनोज कंसारी पिता स्व पन्नालाल कंसारी 45 वर्ष मामूलीपारा छुरा को हिरासत में लेकर थाना छुरा में अपराध पंजीबद्ध करते हुए गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया था जहां से आरोपी को जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही से छुरा क्षेत्र के अवैध शराब बिक्री करने वालों में दहशत का माहौल है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि. श्रवण विश्वकर्मा,प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, राजेशचंद्र बघेल, आरक्षक डेकेश्वर सोनी, शेख अलीम कुरैशी, नगर
सैनिक जीमल खान, कोमल सिन्हा, महिला सैनिक पुजा चंद्राकर, लकेश्वरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads