गरियाबंद में मौसम का बदला मिजाज, हल्की बारिश और ठंडी हवा से लोगों को मिली गर्मी से राहत - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद में मौसम का बदला मिजाज, हल्की बारिश और ठंडी हवा से लोगों को मिली गर्मी से राहत





 मौसम विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र ने जिले में हल्की बारिश की जताई थी संभावना।गरियाबंद में मौसम ने अचानक करवट बदला है, अंचल में हुए बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। गौरतलब हो कि मौसम विज्ञान विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद ने आगामी चार दिवसों में गरियाबंद जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। जो कि अंचल में शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक अपना करवट बदला। लगभग पंद्रह मिनट तक हुए बारिश ने फिलहाल लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत पहुंचाई है, लेकिन अब उमस के बढ़ने के आसार देखे जा रहे हैं।बता दें कि सुबह से ही चुभती हुई तेज धूप और पसीने से लोग काफी हलाकान थे, लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे और शाम होते ही बारिश की बूंदों ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। बहरहाल अंचल में बदली का मौसम बना हुआ, जिससे कि मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं आगामी चार दिवसों में गरियाबंद जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया था।



कृषि विज्ञान केंद्र गरियाबंद के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ ईश्वर सिंह ने वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसान भाइयों को सलाह दी है कि सब्जी वर्गीय फसलों में कीड़े आने की संभावना है, इसलिए किसान भाई अपने खेतों की सतत् निगरानी करते रहे, खेतों में कटे हुए फसलों अनाज से भरी बोरों एवं पशुओं को एक सुरक्षित स्थान पर रखें। इसके साथ ही फसल कटाई के दौरान निर्धारित दूरी बनाकर रहें और अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोकर चेहरे को मास्क व कपड़े से अच्छी तरह से ढक कर रखें साथ ही साथ ही कृषि यंत्रों एवं उपकरणों को भी अच्छी तरह से साफ रखें एवं बीच बीच में डिटोल पानी  से धोकर भी साफ करे और सबसे महत्वपूर्ण घर पर रहे, सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे और दूसरों को भी प्रेरित करने अपील की है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads