- state-news.in
ad inner footer





गरियाबंद जिले के बैगरपाला गॉव में लगातार दो मौत से मातम पसर गया है, दो दिन पहले गॉव के ज्ञानसिंह ने खुदकुशी कर ली थी और आज गॉव की युवती नंदनी ठाकुर की जहर खुरानी से मौत हो गयी है, पुलिस ने दोनो मामलों में मर्ग कायम कर जॉच शुरु कर दी है।

सिटी कोतवाली और मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार बैगरपाला की 21 वर्षीय नंदनी ठाकुर की आज सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गयी है, डॉक्टरों ने जहरखुरानी से मौत होने की पुष्टि की है, परिजन कल देर रात उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए थे जहां आज सुबह ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही गॉव के 22 वर्षीय ज्ञानसिंह मरकाम पिता मनराखन मरकाम की भी मौत हो गयी थी, पोस्टमार्डम रिपोर्ट में फांसी लगने से उनकी मौत की वजह बतायी गयी है, युवक ने खुदकुशी क्यों की और आज युवती ने जहर का सेवन क्यों किया फिलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है, सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों ही मामलों में शुन्य में मर्ग कायम कर जॉच के लिए मामला घटनास्थल क्षेत्र मैनपुर भेज दिया है, वही मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर जॉच के बाद ही कारणो का खुलासा होने की बात कह रहे है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads