जुआ खेलते हुए 9 जुवाड़ी गिरफ्तार! जुआड़ियों के पास से 38,950 रूपये व 9 मोटरसायकल जप्त किया ! छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही - state-news.in
ad inner footer

जुआ खेलते हुए 9 जुवाड़ी गिरफ्तार! जुआड़ियों के पास से 38,950 रूपये व 9 मोटरसायकल जप्त किया ! छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही




छुरा पुलिस की लॉकडाउन के दौरान बड़ी कार्यवाही
 छुरा पुलिस को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु पेट्रोलिंग एवं क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की चेकिंग के पर निकले थाना प्रभारी राजेश जगत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पण्डरीपानी के जंगल में कुछ लोग इकट्ठा होकर रूपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम
पटेल दिशा निर्देश,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी संजय धवु के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा मौके पर स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर ग्राम पण्डरीपानी गोड़ के जंगल में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तथा मौके पर
09 जुआड़ियों को पकड़कर उनके कब्जे से व फड़ से कुल नकदी रकम 38,950 रूपये तथा उनसे 09 नग मोबाईल फोन व 09 नग मोटरसायकल को जप्त कर किया गया। भारत देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देश प्रदेश में लागू की गई लॉकडाउन एवं जिला कलेक्टर महोदय के जारी किये गये धारा 144 के आदेशों का उल्लंघन करते हुए आरोपियों द्वारा एक जगह एकत्रित होकर जुआ खेलते पकड़े गये जो धारा13 जुआ एक्ट एवं धारा 188 भादवि. के तहत् कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर
01. जावेद पिता गरीब अली उम्र 21 वर्ष साकिन कनसिंधी
02. नरेन्द्र पिता लखन साहू उम्र 28 वर्ष साकिन दादरगांव पुराना 03. लिलेश पिता धरमदास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष साकिन रसेला 04.सुसा कुमार पिता महेश लाल साहु उम्र 37 वर्ष साकिन बाजीपानी थाना धरमबांधा उड़ीसा। 05.जसवंत पिता हेमसिंग नागवंशी उम्र 25 वर्ष साकिन पेण्ड्रा 06. समारूराम पिता रामेश्वर सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन रसेला 07.स्माईल पिता गुलाम रसूल उम्र 38 वर्ष साकिन बेलडीह 08. अर्जुन धुव पिता आदिलिंगन ध्रुव उम्र 54 वर्ष साकिन ग्राम फुलबाहरा 09.शत्रुहंता पिता माखन कुंजाम उम्र 49 वर्ष साकिन कनसिंघी को गरियाबंद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय के आदेश से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, सउनि. श्रवण विश्वकर्मा,इंदल साहू, प्रधान आरक्षक रामाधार मरकाम, हीरालाल चंद्राकर, राजेशचंद्र बघेल, आरक्षक गितेश्वर कंवर, दयानंद गौर, डेकेश्वर सोनी, हरिहर साहू, अशोक मिंज नगर सैनिक कोमल सिन्हा, जमील खान, टीकम पटेल, संतोष दीवान की सराहनीय भूमिका रही







Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads