52 परीयो के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,फिंगेस्वर पुलिस की कार्यवाही - state-news.in
ad inner footer

52 परीयो के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,फिंगेस्वर पुलिस की कार्यवाही




फिंगेस्वर के ग्राम खुडसा टेवारी के जंगल मे जुवा खेल रहे 4 आरोपियो से पुलिस ने दबिस देकर छापामार कायवाही करते हुवे मोके पर तास के 52 पत्ती सहित नगदी 11050 रुपये,चार मोबाइल सेट व चार दोपहिया मोटर सायकल बरामद किए है।मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी आकाश पांडेय उम्र 20 वर्स निवासी साजापाली छुरा, जगत राम सोनवानी उम्र 25 वर्ष निवाशी फिंगेस्वर परसदाकला,ओमप्रकाश साहू उम्र 45 वर्ष निवाशी गोंडलाबाहरा छुरा, दीनबंधु साहू उम्र 28 वर्ष निवाशी फिंगेस्वर बिरोड़ा के खिलाफ अपराध क्रमांक 94/2020 धारा 13 जुवा एक्ट ,188,34 भादवी कायम कर चारो आरोपियो को न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंत बघेल ने कहा कि जिले के पुलिस निरीक्षक भोजराम पटेल व सुखनन्दन राठौर अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक ने असमाजिक तत्वो पर नकेल कसने की कार्यवाही करने के साथ ही जुवा सट्टा व अवैध शराब में शक्ति से पाबंदी लगाने फरमान जारी किए है।जिसके चलते छेत्र में फिंगेस्वर पुलिस के द्वारा पूर्ण लॉक डाउन के नियमो का पालन करने नसीहत देने के साथ ही लगातार छापामार कार्यवाहो कर फिंगेस्वर पुलिस छेत्र में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर सार्थक पहल कर रही है।








Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads