कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
गरियाबंद के लिए राहत भरी खबर , जिले के पांच पॉजिटिव मरीजों में से 4 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके है, छात्रा के बाद अब 3 लोग भी ठीक हो चुके है, इन सभी को क्वारेंटिंन सेंटर में रखा गया है, दूसरी राहतभरी खबर ये है, कि राजिम के सभी पुराने सैम्पल्स नेगेटिव आये है,स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रावणडिग्गी,मुजबहाल,खुर्सीपार,और राजिम के मरीज अब ठीक हो चुके है, अब जिले में धौराकोट का एक मरीज ही AIIMS में भर्ती है, जिसका इलाज जारी है, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है, क्योंकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी किसी को भी हो सकती एहतियात बरतना मास्क लगाना सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने से ही इस बीमारी को अपने से दूर रखा जा सकता है ।
गरियाबंद जिलेवासियो के लिए राहतभरी खबर 3 मरीज ठीक होकर लौटे वापस राजिम के सैम्पल्स आये नेगेटिव
Saturday, May 30, 2020
Edit
गरियाबंद के लिए राहत भरी खबर , जिले के पांच पॉजिटिव मरीजों में से 4 लोग ठीक होकर वापस लौट चुके है, छात्रा के बाद अब 3 लोग भी ठीक हो चुके है, इन सभी को क्वारेंटिंन सेंटर में रखा गया है, दूसरी राहतभरी खबर ये है, कि राजिम के सभी पुराने सैम्पल्स नेगेटिव आये है,स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रावणडिग्गी,मुजबहाल,खुर्सीपार,और राजिम के मरीज अब ठीक हो चुके है, अब जिले में धौराकोट का एक मरीज ही AIIMS में भर्ती है, जिसका इलाज जारी है, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है, क्योंकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी किसी को भी हो सकती एहतियात बरतना मास्क लगाना सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने से ही इस बीमारी को अपने से दूर रखा जा सकता है ।
Previous article
Next article