जिले में तीन नए पोसिटिव कोरोना मरीज मिलने के बाद ख़ुर्शीपार, रावनडिग्गीऔर मुचबहाल के चिन्हित क्षेत्र कंटेटमेंट ज़ोन घोषित ! 3 किमी की परिधि बफर जोन घोषित ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने किया घोषित - state-news.in
ad inner footer

जिले में तीन नए पोसिटिव कोरोना मरीज मिलने के बाद ख़ुर्शीपार, रावनडिग्गीऔर मुचबहाल के चिन्हित क्षेत्र कंटेटमेंट ज़ोन घोषित ! 3 किमी की परिधि बफर जोन घोषित ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने किया घोषित





वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु  युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजों का सेम्पल जाँच हेतु प्रेषित किया गया है। कल रात्रि एम्स रायपुर द्वारा जिले में 3 नए धनात्मक कोरोना मरीज मिलने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्याम धावड़े ने  सम्बंधित क्षेत्र को कंटेटमेंट  जोन घोषित किया गया है। वही 3 किमी के दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है। गरियाबंद  विकाशखण्ड के ग्राम खुर्सीपार , रावनडिग्गी एवं विकासखंड मैंनपुर के ग्राम मुचबहाल में यह कार्रवाई की गई है। जिला गरियाबंद के 3 मरीजों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिय पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के उपाय को दृष्टिगत रखते हुए उक्त ग्रामों के चिन्हित चौहद्दी  को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है तथा उक्त केन्टेनमेंट जोन के अतिरिक्त 03 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है ।ग्राम ख़ुर्शीपार में पूर्व दिशा सोनकुंवर पिता कंचन का खेत,पश्चिम दिशा सेमहरधाप मार्ग में जगलाल का दुकान,उत्तर दिशा  मोहलाई मार्ग में दानी राम का मकान,दक्षिण दिशा खरता मार्ग में राम साय का मकान को कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह है
ग्राम  रावनडिग्गी में पूर्व दिशा चिपरी मार्ग पर नाला,पश्चिम दिशा सोंढुर नाला,उत्तर दिशा आम गांव मार्ग में रावन्दिग्गी नाला ,दक्षिण दिशा पेंड्रा मार्ग में जीवन सोम का मकान तक एवं  ग्राम मुचबहाल में पूर्व दिशा बेदलाल का दुकान ,पश्चिम दिशा जयराम का दुकान, उत्तर दिशा बनवापारा दक्षिण दिशा बरगद का वृक्ष ,ढोर्रा-माहुलकोट-मुचबहाल चौगड्डा को कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कन्टेमेट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी उक्त चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बन्द रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी।सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्ण प्रतिबन्ध  रहेगा। मेडिकल इमरजेसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पैट्रोलिंग सुनिश्चित की जायेगी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशनुसार आपातकालीन सर्विलांस ,कान्टेक्ट ,ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की
कार्यवाही की जायेगी। कन्टेंटमेंट जोन में कार्यवाही हेतु  दायित्व सौंपा गया है । केवल एक प्रवेश एवं निकास हेतु वैरिकटिंग हेतु अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग ,आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेनेटाईज व्यवस्था  हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ,  केन्टेनमेंट जोन में कार्य कर रहे सभी अधिकारी/कर्मचारी हेतु आवासीय ब्यवस्था(मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को दायित्व सौंपा गया है । ग्राम ख़ुर्शीपार के लिए  के एन  साहू जिला रोजगार अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी,भारतेंदु देवांगन जिला अंत्यावसायी अधिकारी  को रावनडिग्गी एवं राज धुर्वा पंचायत इस्पेक्टर मैनपुर को  मुचबहल का पर्यवेक्षण अधिकारी  नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा चाहे तो इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा सकती है।सम्बंधित अनुविभागीय दंडॉधिकारी गरियाबंद एवं  मैनपुर  संबंधित क्षेत्र में संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads