गरियाबंद के जामली कुंडेमा जंगलों में पहुँचा 20 हाथियों का दल ग्रामीणों में दहशत का माहौल - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद के जामली कुंडेमा जंगलों में पहुँचा 20 हाथियों का दल ग्रामीणों में दहशत का माहौल




गरियाबंद जिले के छुरा इलाके के जामली के जंगलों में हाथियों का दल पहुँचा हुआ है, ग्रामीणों के मुताबिक 20 से ज्यादा हाथी इस दल में मौजूद है, शाम के वक़्त जंगल मे इन हाथियों के दल को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया है, जिसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग को दी है, जंगली हाथियों का दल छुरा इलाके में पहुचने को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया, कि ये हाथियों का दल महासमुंद इलाके से विचरण करते हुए पहुँचा है, ग्रामीणों की सूचना पे तत्काल वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है, साथ ही आसपास के गांव के लोगों सजग रहने की हिदायत दी गयी है, अभी तक हाथियों का जंगल मे ही मौजूद है, और किसी तरह का नुकसान उनके द्वारा नही किया गया है, फिलहाल हाथियों के मौजूदगी के चलते ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने पर पाबंदी लगाया गया है, लगातार कुछ महीनों से हाथियों का दल गरियाबंद के अलग अलग इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है, चाहे वो मैनपुर इलाके का आमामोरा हो या कुछ दिन पहले राजिम से लगे गांवों में हाथियों के दल की आमद हो वन विभाग हाथियों के पहुचने की खबर को लेकर अलर्ट वहिं गांव के लोगों को सतर्क रहने की बात वन विभाग ने कही है






Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads