कलेक्टरों की बड़ी ट्रांसफर लिस्ट आजकल में, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, कवर्धा, धमतरी, सूरजपुर समेत 15 से अधिक जिलों के कलेक्टर बदलेंगे - state-news.in
ad inner footer

कलेक्टरों की बड़ी ट्रांसफर लिस्ट आजकल में, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, कवर्धा, धमतरी, सूरजपुर समेत 15 से अधिक जिलों के कलेक्टर बदलेंगे




छत्तीसगढ़ में लंबे समय से प्रतीक्षित कलेक्टरों के ट्रांसफर आजकल में हो सकते हैं। पता चला है, कलेक्टरों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। 28 में से 25 से अधिक जिलों के कलेक्टर बदल सकते हैं।वैसे, कोरोना अगर फिर से रफ्तार न पकड़ा होता तो कलेक्टरों की लिस्ट सप्ताह भर पहले निकल गई होती। कटघोरा में कोरोना कंट्रोल में आने के बाद के बाद जब प्रदेश में कोरोना के तीन मरीज बच गए थे, तब सरकार आदेश जारी ही करने वाली थी। लेकिन, तब तक एक-एक के बाद एक फिर कोरोना पाजिटिव मरीज आने लगे और मामला गड़बड़ा गया। लेकिन, सरकार में बैठे लोग अब मान रहे हैं कि कोरोना एक-दो दिन की बात नहीं है। ये लंबा समय तक चलने वाला है। वैसे भी कलेक्टरों का ट्रांसफर काफी लेट हो चुका है। याद होगा, नगरीय निकाय चुनाव के बाद से लिस्ट निकलने की अटकलें चल रही हैं। अफसरों के बीच चर्चा थी कि सीएम के अमेरिका जाने के पहले लिस्ट निकल जाएगी। सीएम के अमेरिका से लौटने के तुरंत बाद विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो गया। और, उसके बाद कोरोना आ गया।चार, पांच कलेक्टरों को छोड़ दें लगभग सभी के डेढ़ से दो साल कार्यकाल पूरे भी हो चुके हैं। अंबिकापुर, कवर्धा, गरियाबंद और कोंडागांव के कलेक्टरों के दो साल हो गए हैं। 18 जिलों के कलेक्टर को सरकार ने शपथ लेने के तुरंत बदल दिए थे। फिर, 4 फरवरी 2019 को एक लिस्ट निकली। इसके बाद अप्रैल, अगस्त 2019 में भी दो-एक कलेक्टर बदले गए।
जिन जिलों के कलेक्टरों के ट्रांसफर हो सकते हैं, उनमें अंबिकापुर, सुरजपुर, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, रायगढ़, पेंड्रा-गौरेला, जशपुर, धमतरी, जगदलपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कवर्धा, गरियाबंद जिले के नाम प्रमुख हैं। इनमें से कुछ कलेक्टर्स वापिस राजधानी रायपुर बुलाए जाएंगे और कुछ अच्छे पारफारमेंस देने वाले कलेक्टरों को बड़े जिलों में भेजा जाएगा !अगर कोई बड़ी व्यवधान नहीं आई तो सरकार आज कल में कलेक्टरों की लिस्ट जारी कर सकती है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads