कोरोना वायरस
गरियाबंद में भीषण गर्मी के कारण तालाब से नलकूप तक सूखने लगे हैं। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। पानी की किल्लत को देखते हुए जिले के कई गांव के लोगों ने निस्तारी के लिए नहर में जल्द पानी छोड़ने की मांग राजिम विधायक से की वही जिले में बढ़ रही पानी की समश्या को राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने गंभीरता से लेते हुए जलसंसाधन विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द निस्तारी के लिए नहर में जल्द पानी छोड़ने की बात कही साथ ही पीएचई विभाग को भी बंद पड़े बोरिंग नल को सीघ्र मरमत कर लोगो को सुध पानी मुहैया कराने की बात कही ! कसेरुडीह, छुइहा, चरुदा, बेलर, चरभट्ठी, देगाव बारुला पाली, धुरसा फिंगेश्वर विकासखंड में पानी की ज्यादा समश्या होने की बात कही साथ ही कांग्रेश के जिलाध्यक्ष भावसिंग साहू ने बताया कि गांवों के तालाब गर्मी की वजह से सूखने लगे है जिसके कारण ग्रामीणों के साथ साथ जानवर भी प्यासे तड़पने को मजबूर हैं इस बार अप्रैल के महीने में ही सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया है।इसके कारण तालाब से लेकर नलकूप तक सूखने लगे हैं। इसके कारण सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण लोगों के सामने आ खड़ी हुई है।राजिम विधायक ने 18 तारिक तक निस्तारी के लिए नाहर में पानी छोड़ने की बात कही है जिससे आम जनता को आसानी से पानी उपलभ्ध हो सके
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने पेयजल एवं निस्तारी के लिए शीघ्र नहर में पानी छोड़ने बात कही
Sunday, April 12, 2020
Edit
गरियाबंद में भीषण गर्मी के कारण तालाब से नलकूप तक सूखने लगे हैं। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। पानी की किल्लत को देखते हुए जिले के कई गांव के लोगों ने निस्तारी के लिए नहर में जल्द पानी छोड़ने की मांग राजिम विधायक से की वही जिले में बढ़ रही पानी की समश्या को राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने गंभीरता से लेते हुए जलसंसाधन विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द निस्तारी के लिए नहर में जल्द पानी छोड़ने की बात कही साथ ही पीएचई विभाग को भी बंद पड़े बोरिंग नल को सीघ्र मरमत कर लोगो को सुध पानी मुहैया कराने की बात कही ! कसेरुडीह, छुइहा, चरुदा, बेलर, चरभट्ठी, देगाव बारुला पाली, धुरसा फिंगेश्वर विकासखंड में पानी की ज्यादा समश्या होने की बात कही साथ ही कांग्रेश के जिलाध्यक्ष भावसिंग साहू ने बताया कि गांवों के तालाब गर्मी की वजह से सूखने लगे है जिसके कारण ग्रामीणों के साथ साथ जानवर भी प्यासे तड़पने को मजबूर हैं इस बार अप्रैल के महीने में ही सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया है।इसके कारण तालाब से लेकर नलकूप तक सूखने लगे हैं। इसके कारण सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण लोगों के सामने आ खड़ी हुई है।राजिम विधायक ने 18 तारिक तक निस्तारी के लिए नाहर में पानी छोड़ने की बात कही है जिससे आम जनता को आसानी से पानी उपलभ्ध हो सके
Previous article
Next article