शिक्षा
भाटापारा:रायपुर सकल जैन समाज में विभिन्न पंथों संप्रदायों में बंटे युवाओं को एकजुट व संगठित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ की जिम्मेदारी अधिवक्ता प्रवीण जैन को सौंपी गई थी, जिसके पश्चात जैन समाज के सभी जिलों में श्रीसंघों को पत्र लिखकर समाज के 2 सबसे सक्रीय युवाओं का नाम मंगाया गया साथ ही क्षेत्री स्तर पर संचालित सामाजिक संस्थाओं के सक्रीय युवाओं को भी समाहित कर प्रदेश कार्यकारणी का निर्माण किया गया है, जिसकी घोषणा आज भगवान महावीर जन्मकल्याण के अवसर पर की जा रही है, श्री जैन ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए बतलाया कि छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ पंथवाद को समाप्त कर भगवान महावीर के पंथ को आत्मसात करने सकल जैन समाज के सभी घटकों की सहमति लेकर बनाई गई संस्था है जो समाज में युवाओं का प्रतिनिधित्व करती है।श्री जैन द्वारा संस्थापक सदस्य विजय चोपड़ा, कमल भंसाली, महेंद्र कोचर व अतुल गोधा के सहयोग से प्रदेश कार्यकारणी का गठन किया है इस कार्यकारणी में भाटापारा के युवा व्यवसायी व माँ भारती जागरण मंच के संयोजक श्रेणिक गोलछा को प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया यह नियुक्ति उनके निरन्तर समाज मे सक्रियता व अन्य सामाजिक कार्य मे समाज मे युवाओ के समक्ष एक नई मिशाल प्रस्तुत करने के लिए किया गया है । इस अवसर पर भाटापारा जैन समाज के वरिष्ठ जन एवम युवाओ ने उन्हें बधाई देते हुवे हर्ष व्यक्त किया है।
श्रेणिक गोलछा बने जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश महामंत्री
Tuesday, April 7, 2020
Edit
भाटापारा:रायपुर सकल जैन समाज में विभिन्न पंथों संप्रदायों में बंटे युवाओं को एकजुट व संगठित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ की जिम्मेदारी अधिवक्ता प्रवीण जैन को सौंपी गई थी, जिसके पश्चात जैन समाज के सभी जिलों में श्रीसंघों को पत्र लिखकर समाज के 2 सबसे सक्रीय युवाओं का नाम मंगाया गया साथ ही क्षेत्री स्तर पर संचालित सामाजिक संस्थाओं के सक्रीय युवाओं को भी समाहित कर प्रदेश कार्यकारणी का निर्माण किया गया है, जिसकी घोषणा आज भगवान महावीर जन्मकल्याण के अवसर पर की जा रही है, श्री जैन ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए बतलाया कि छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ पंथवाद को समाप्त कर भगवान महावीर के पंथ को आत्मसात करने सकल जैन समाज के सभी घटकों की सहमति लेकर बनाई गई संस्था है जो समाज में युवाओं का प्रतिनिधित्व करती है।श्री जैन द्वारा संस्थापक सदस्य विजय चोपड़ा, कमल भंसाली, महेंद्र कोचर व अतुल गोधा के सहयोग से प्रदेश कार्यकारणी का गठन किया है इस कार्यकारणी में भाटापारा के युवा व्यवसायी व माँ भारती जागरण मंच के संयोजक श्रेणिक गोलछा को प्रदेश का महामंत्री नियुक्त किया गया यह नियुक्ति उनके निरन्तर समाज मे सक्रियता व अन्य सामाजिक कार्य मे समाज मे युवाओ के समक्ष एक नई मिशाल प्रस्तुत करने के लिए किया गया है । इस अवसर पर भाटापारा जैन समाज के वरिष्ठ जन एवम युवाओ ने उन्हें बधाई देते हुवे हर्ष व्यक्त किया है।
Previous article
Next article