कोरोना वायरस
आज बुधवार को दोपहर 1 बजे के आसपास मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण ईलाको मे आंधी तुफान और ओला वृष्टि ने भारी क्षति पहुंचायी है वहीं लगातार चार घंटे की मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नाले पूरे उफान पर है और बेमौसम बारिश होने से कई गांवो का संपर्क टूट गया है लोगो का आना जाना पूरी तरह बंद हो गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि
अचानक मौसम मे परिवर्तन हुआ और झमाझम बारिश प्रारंभ हो गई इतना तेज मूसलाधार बारिश की लोग कुछ समझ पाते कि लगातार चार घंटे तक बारिश ने पूरा जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया देखते ही देखते सूख चुके उदंती, बम्हनीझोला और धुर्वागुड़ी नदी में बाढ़ आ गई नदी नाले पूरे उफान पर है और एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क पूरी तरह बंद हो गया है
बारिश से पहले भारी आंधी तुफान के साथ बड़े बड़े ओले गिरे ओले की साईज इतना बड़ा बड़ा था कि खपरैल वाले मकानो को भारी नुकसान पहुंचा है तो वनोपज महुआ, साल, चार, चिरौंजी, तेन्दूपत्ता के साथ गेंहंू व दलहन तिलहन की फसल को भारी क्षति हुई है। वहीं दूसरी ओर दर्जनो वृक्ष टूटकर गिर गये और कई बड़े बड़े वृक्षो से धरासाई होने की जानकारी मिली है। क्षेत्र के रायगढ गोना साहेबिनकछार, कोदोमाली, ईचरादी, करलाझर, नागेश क्षेत्र मे भारी बारिश होने की जानकारी मिली है।
झमाझम मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर उदंती, बम्हनीझोला, धुर्वागुड़ी नदी पूरे उफान पर
Wednesday, April 8, 2020
Edit
आज बुधवार को दोपहर 1 बजे के आसपास मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण ईलाको मे आंधी तुफान और ओला वृष्टि ने भारी क्षति पहुंचायी है वहीं लगातार चार घंटे की मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी नाले पूरे उफान पर है और बेमौसम बारिश होने से कई गांवो का संपर्क टूट गया है लोगो का आना जाना पूरी तरह बंद हो गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि
अचानक मौसम मे परिवर्तन हुआ और झमाझम बारिश प्रारंभ हो गई इतना तेज मूसलाधार बारिश की लोग कुछ समझ पाते कि लगातार चार घंटे तक बारिश ने पूरा जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया देखते ही देखते सूख चुके उदंती, बम्हनीझोला और धुर्वागुड़ी नदी में बाढ़ आ गई नदी नाले पूरे उफान पर है और एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क पूरी तरह बंद हो गया है
बारिश से पहले भारी आंधी तुफान के साथ बड़े बड़े ओले गिरे ओले की साईज इतना बड़ा बड़ा था कि खपरैल वाले मकानो को भारी नुकसान पहुंचा है तो वनोपज महुआ, साल, चार, चिरौंजी, तेन्दूपत्ता के साथ गेंहंू व दलहन तिलहन की फसल को भारी क्षति हुई है। वहीं दूसरी ओर दर्जनो वृक्ष टूटकर गिर गये और कई बड़े बड़े वृक्षो से धरासाई होने की जानकारी मिली है। क्षेत्र के रायगढ गोना साहेबिनकछार, कोदोमाली, ईचरादी, करलाझर, नागेश क्षेत्र मे भारी बारिश होने की जानकारी मिली है।
Previous article
Next article