पांडुका थाना में नए थानेदार आते ही अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं और लगातार कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है। - state-news.in
ad inner footer

पांडुका थाना में नए थानेदार आते ही अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं और लगातार कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है।





पांडुका थाना में नए थानेदार आते ही अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं और लगातार कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है। पांडुका पुलिस 20 अप्रैल को अधीक्षक बी०आर० पटेल के दिशा निर्देश, पर थाना पाण्डुका क्षेत्र मे लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब विक्री एवं परिवहन के रोकथाम के लिए कार्यवाही किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज सोमवार को ग्राम श्यामनगर के दो आरोपी को मोटर सायकल  में सवार दो व्यक्ति विनय वैष्णव (28 वर्ष) पिता अशोक वैष्णव , ईश्वर साहू (36वर्ष) पिता जेठुराम साहू के कब्जे से 02 नग प्लास्टिक बॉटल में  05 लीटर वाली जरकीन मे  10 लीटर हाथ भट्ठी की कच्ची महुआ शराब नगदी रकम 1000 रूपये व अवैध शराब परिवहन में उपयोग किये गये मोटर सायकल जप्त कर अवैध धन लाभ हेतु परिवहन करना एवं लॉकडाउन दौरान जिला दण्डाधिकारी गरियाबंद द्वारा पारित आदेश का अवहेलना करना पाये जाने पर आरोपीयो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं धारा 188,34 भा0द0वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयोको सोमवार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संतोष भुआर्य, प्र.आर.युदराज ठाकुर, प्र.आर. मनीष वर्मा आरक्षक कोमल साहू, किशन पटेल, रामदुलार मनहर,व सैनिक रेखराम साहू के साथ टीम बना कर कार्यवाही की ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads