छुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पीएम रिपोर्ट के बाद हुआ हत्या का खुलाशा ,पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

छुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पीएम रिपोर्ट के बाद हुआ हत्या का खुलाशा ,पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार





पत्नि का हत्यारा पुलिस के शिकंजे में।पारिवारिक विवाद बनी हत्या का कारण शव को परिजनों के साथ मिलकर किये थे कफन दफन शव उत्खनन कराकर पुलिस कर रही थी जांच
- मृतिका के हत्यारे पति सहित शव कफन दफन करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 23.04.2020 को ग्राम कोठीगांव का रतनलाल यादव
पिता रवाल यादव द्वारा अपनी पत्नि गणेशिया बाई को पारिवारिक विवाद के चलते अपने खेत के बने लॉरी के पास डण्डे से सिर में मारकर गंभीर चोट पहुंचाया जिससे गणेशिया बाई की मृत्यु हो गई है। मृतिका के शव को रतनलाल यादव अपने परिजन के साथ मिलकर अपने केराखोल छिंदौली खार कोठीगांव स्थित नाला के पास दफना दिया है कि सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी  राजेश जगत द्वारा सूचना तस्दीक पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छुरा व चिकित्सकों के साथ घटना स्थल ग्राम कोठीगांव पहुंचकर मृतिका के शव का उत्खनन कराया गया। मृतिका गणेशिया बाई के शव को बरामद कर शव का शिनाख्तगी एवं शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत
पोस्टमार्डम कराया गया। पोस्टमार्डम पर मृतिका की सिर में डंडे से मारकर हत्या करने से मृत्यु होना पाये जाने पर थाना छुरा में अपराध धारा 302,201,34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कि आज दिनांक 24.04,2020 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं एसडीओपी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा तड़के सुबह दल बल के साथ ग्राम कोठीगांव रवाना होकर मृतिका गणेशिया यादव के हत्या करने वाले उसके आरोपी पति रतनलाल यादव को हिरासत में लेकर थाना लाकर गहन पूछताछ किया गया जिसने अपने ब्यान में अपनी पत्नि गणेशिया बाई को पारिवारिक विवाद के चलते सिर में डंडे से मारकर एवं गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया तथा अपने पुत्र तिलकराम, फगवाराम एवं परिजन राजकुमार यादव व धरम यादव के साथ मिलकर मृतिका के शव को केराखोल छिंदौली खार कोठीगांव स्थित नाला के पास दफन कराना बताया।जिसके बाद छुरा पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी रतनलाल यादव को जुर्म कबूल करने पर धारा 302,201,34 भादवि0 में तथा सह आरोपियों में तिलक यादव, फगवा यादव एवं राजकुमार यादव अपना-अपना जुर्म कबूल करने पर धारा
201,34 भादवि0 में विधिवत् गिरफ्तार कर गरियाबंद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश जगत, सहायक उपनिरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा, इंदल कुमार साहू, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर, आरक्षक शेख अलीम कुरेशी, दयानंद गौर, हरिहर साह, डेकेश्वर सोनी,सहायक आरक्षक टीकेलाल दीवान की सराहनीय भुमिका रही!
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads