पुलिस और मजिस्ट्रेट मौक़े पर पहुचकर शव उत्खनन कर पीएम करवाए पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा! - state-news.in
ad inner footer

पुलिस और मजिस्ट्रेट मौक़े पर पहुचकर शव उत्खनन कर पीएम करवाए पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा!






गरियाबंद के छुरा विकास खन्ड में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है, ग्रामीणों ने गांव में हत्या कर शव को दफनाने की सूचना छुरा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ गांव पहुचकर पंचनामा कर शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई ,शव का उत्खनन कर पीएम करवाया गया वही मौके पर पहुचे गरियाबंद sdop ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा फिलहाल पुलिस मामले की जॉँच में जुटी है।मामला छुरा थाना क्षेत्र के कोठीगांव निवाशी रतनलाल यादव मृतिका के पति से पुलिस पूछताछ कर रही है ! मृत महिला की मृत्यु 20-21अप्रैल की बताई जा रही है, पुलिस को मुखबिर और ग्रामीणों से जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो आज छुरा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का उत्खनन कर जमीन से बाहर निकाला गया शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम किया गया मामले की जांच में छुरा पुलिस जुटी हुई है जांच के बाद ही मौत के राज खुलकर सामने आएंगे,छुरा मजिस्ट्रेट, एसडीओपी संजय ध्रुव, थाना प्रभारी राजेश जगत घटनास्थल पर ही मौजूद थे, ग्रामीण भी बडी
संख्या में मौके पर मौजूद थे पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा!
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads