राजनीति
गरियाबंद में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में लगातार ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी सीएम रिलिफण्ड व पीएम रिलिफण्ड में आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस मामले में समाजसेवी समेत चिकित्सक वर्ग के लोग भी पीछे नहीं है। धनवंतरी चिकित्सक संघ छुरा फिंगेशवर ने करोना संक्रमण में लॉक डाउन से जूझ रहे गरीब मजदूर जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए सीएम राहत कोष में 31,000/- राशि का सहयोग किया। अनुविभागीय अधिकारी राजिम एवं थाना प्रभारी राजिम को चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश साहू डॉ के. एल. साहू डॉ ओंकार साहू डॉ रिखी राम साहू के द्वारा SBI का चेक सौंपा गया। चिकित्सक संघ सदस्य डॉ भूपेंद्र साहू, डॉ मोतीलाल साहू ,डॉ कौशल सिन्हा डॉ कोमल साहू डॉ ताराचंद साहू डॉ लोकेश्वर साहू डॉ रमाकांत सिन्हा डॉ मोहन साहू डॉ शत्रुघ्न डेहरिया डॉ गोपाल साहू डॉ भरत साहू डॉ भानु प्रताप सिन्हा सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। धनवंतरि चिकित्सक संघ ने लॉक डाउन व शोसलडिस्टेंस साथ ही सभी लोगो को मास्क लगाने जनता से की अपील।
धनवंतरि चिकित्सक संग कोरोना से जंग मे मदद के लिए आगे आए
Wednesday, April 22, 2020
Edit
गरियाबंद में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में लगातार ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी सीएम रिलिफण्ड व पीएम रिलिफण्ड में आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस मामले में समाजसेवी समेत चिकित्सक वर्ग के लोग भी पीछे नहीं है। धनवंतरी चिकित्सक संघ छुरा फिंगेशवर ने करोना संक्रमण में लॉक डाउन से जूझ रहे गरीब मजदूर जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए सीएम राहत कोष में 31,000/- राशि का सहयोग किया। अनुविभागीय अधिकारी राजिम एवं थाना प्रभारी राजिम को चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ रमेश साहू डॉ के. एल. साहू डॉ ओंकार साहू डॉ रिखी राम साहू के द्वारा SBI का चेक सौंपा गया। चिकित्सक संघ सदस्य डॉ भूपेंद्र साहू, डॉ मोतीलाल साहू ,डॉ कौशल सिन्हा डॉ कोमल साहू डॉ ताराचंद साहू डॉ लोकेश्वर साहू डॉ रमाकांत सिन्हा डॉ मोहन साहू डॉ शत्रुघ्न डेहरिया डॉ गोपाल साहू डॉ भरत साहू डॉ भानु प्रताप सिन्हा सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। धनवंतरि चिकित्सक संघ ने लॉक डाउन व शोसलडिस्टेंस साथ ही सभी लोगो को मास्क लगाने जनता से की अपील।
Previous article
Next article