शिक्षा
गरियाबंद कोरोना वायरस के विश्वव्यापी आपदा से उत्पन्न संकट में राहत के लिए भारत सरकार के घोषणा के अनुरूप राज्य की महिलाओं के प्रधानमंत्री जन धन योजनान्तर्गत खोले गए समस्त खातो में तीन माह तक प्रति माह रुपये 5 सौ रुपए की राशि जमा होना प्रारम्भ हो जाएगी । इसकी प्रथम किस्त शुक्रवार 03 अप्रेल को जमा की जायेगी| खातो में राशी जमा होने का क्रम खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से होगा । गरियाबंद के लीड बैंक मैनेजर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 03 अप्रैल को खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 वाले खाता,04अप्रैल को 2और 3 अंतिम अंक ,07अप्रैल को
4और 5 अंतिम अंक,08अप्रैल को 6और 7 अंतिम अंक वाले 09अप्रैल को 8और 9 अंतिम अंक वालों के खाता में पांच सौ राशि जमा होगी। शर्मा ने कहा कि महिला पीएमजेडीवाई खाते से रुपए निकालने के लिए महिलाओं को अलग-अलग दिनों में खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से बैंक / एटीम / बी सी केन्द्रों जाना चाहिए| उल्लेखनीय है कि, खातो से राशि ग्राहक सेवा केंद्र (बी सी ) अथवा ए टी एम से, रुपे कार्ड द्वारा भी निकाली जा सकती है| उल्लेखनीय है की, बी सी केंद्र प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे एवं बैक की शाखाऐ अपने नियमित समय पर कार्यरत रहेंगी | यह राशि निर्धारित तारीख के बाद कभी भी निकाली जा सकती है| अन्य समस्त योजनाओं के लाभार्थी 09 अप्रेल के बाद कभी भी बैंक / एटीम / बी सी के माध्यम से राशि निकाल सकते है| उन्होंने अपील किया है कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थितियों का ध्यान में रखते हुए लाभार्थियो से यह अनुरोध किया जाता है कि, आहरण हेतु, ज्यादा से ज्यादा ए टी एम् मशीन पर रुपे कार्ड द्वारा ही आहरण करे| ए टी एम् , बैंक शाखा अथवा बी सी केन्द्रों पर भीड़ करने से बचना चाहिए एवं समस्त लोगो को कम से कम एक मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेन्स बना कर खडा होना चाहिए |
[
महिला जन-धन खातो में राशि कल से जमा होगी राशि कभी भी निकाल सकते हैं
Thursday, April 2, 2020
Edit
गरियाबंद कोरोना वायरस के विश्वव्यापी आपदा से उत्पन्न संकट में राहत के लिए भारत सरकार के घोषणा के अनुरूप राज्य की महिलाओं के प्रधानमंत्री जन धन योजनान्तर्गत खोले गए समस्त खातो में तीन माह तक प्रति माह रुपये 5 सौ रुपए की राशि जमा होना प्रारम्भ हो जाएगी । इसकी प्रथम किस्त शुक्रवार 03 अप्रेल को जमा की जायेगी| खातो में राशी जमा होने का क्रम खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से होगा । गरियाबंद के लीड बैंक मैनेजर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 03 अप्रैल को खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 वाले खाता,04अप्रैल को 2और 3 अंतिम अंक ,07अप्रैल को
4और 5 अंतिम अंक,08अप्रैल को 6और 7 अंतिम अंक वाले 09अप्रैल को 8और 9 अंतिम अंक वालों के खाता में पांच सौ राशि जमा होगी। शर्मा ने कहा कि महिला पीएमजेडीवाई खाते से रुपए निकालने के लिए महिलाओं को अलग-अलग दिनों में खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से बैंक / एटीम / बी सी केन्द्रों जाना चाहिए| उल्लेखनीय है कि, खातो से राशि ग्राहक सेवा केंद्र (बी सी ) अथवा ए टी एम से, रुपे कार्ड द्वारा भी निकाली जा सकती है| उल्लेखनीय है की, बी सी केंद्र प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक खुले रहेंगे एवं बैक की शाखाऐ अपने नियमित समय पर कार्यरत रहेंगी | यह राशि निर्धारित तारीख के बाद कभी भी निकाली जा सकती है| अन्य समस्त योजनाओं के लाभार्थी 09 अप्रेल के बाद कभी भी बैंक / एटीम / बी सी के माध्यम से राशि निकाल सकते है| उन्होंने अपील किया है कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थितियों का ध्यान में रखते हुए लाभार्थियो से यह अनुरोध किया जाता है कि, आहरण हेतु, ज्यादा से ज्यादा ए टी एम् मशीन पर रुपे कार्ड द्वारा ही आहरण करे| ए टी एम् , बैंक शाखा अथवा बी सी केन्द्रों पर भीड़ करने से बचना चाहिए एवं समस्त लोगो को कम से कम एक मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेन्स बना कर खडा होना चाहिए |
[
Previous article
Next article