गरियाबंद में युवक को कोरोना की झुठी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करना पडा मंहगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद में युवक को कोरोना की झुठी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करना पडा मंहगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार






 गरियाबंद में एक युवक को कोरोना से जुडी झुठी खबर सोशल मीडिया पर शेयर करना मंहगा पड गया, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी आरके साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मजरकट्टा निवासी अजय कुमार बंजारे ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक जानकारी साझा की थी जिसमें उऩ्हें संपर्क व्हाटसएप ग्रुप में गरियाबंद के डाक बंगला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज होने की पोस्ट शेयर की थी, सुचना मिलने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जॉच पडताल की तो जानकारी जुठी निकली, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है, सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 193 और राज्य शासन के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जॉच शुरु कर दी है।केन्द्र और राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन द्वारा लोगो को कोरोना से जुडी झुठी जानकारियां नही फैलाने का शुरु से आग्रह किया जा रहा है, उसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक जानकारियां लोगो द्वारा शेयर की जा रही है, यहां तक की देशी तरीके से कोरोना का ईलाज जैसी अफवाहें भी सोशल मीडिया पर खुब शेयर हो रही है, जो पुरी तरह गैर कानूनी है!
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads