3 मई तक जिले में धारा 144 लागू जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश - state-news.in
ad inner footer

3 मई तक जिले में धारा 144 लागू जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश




कोरोना वायरस (COVID-19) के संकमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु  पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर संपूर्ण जिले में दण्ड प्रकरिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 लागू की गई थी। जिसे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 3 मई या आगामी आदेश तक बढाई गयी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्याम धावड़े द्वारा आज जारी आदेश में कहा गया  है कि यहां यह भी तथ्य ध्यान में रखने योग्य है कि इस आपात स्थिति में व्यावहारिक तौर पर संभव नहीं है कि गरियाबंद जिले में निवासरत सभी नागरिकों को नोटिस तामिली करवाई जा सकें। अतः एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए दण्ड प्रकरिया सहिता 1973 के अंतर्गत गरियाबंद जिले में पूर्व से लागू धारा 144 की समय-सीमा में वृद्धि करना उचित है।अतः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) के संकरमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्यालयीन आदेश द्वारा संपूर्ण गरियाबंद जिले में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 के अंतर्गत लागू की गई धारा 144 की समय-सीमा में बृद्धि करते हुए दिनांक 03 मई 2020 तक या आगामी आदेश तक समय सीमा में वृद्धि किया जाता है। महामारी रोग अधिनियम 1897 तथा इसके संदर्भ मेंअंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेशों द्वारा कार्यालय/प्रतिष्ठान /सेवाओंइत्यादि को दी गई छूट इस आदेश में भी यथावत् रहेगी।यह आदेश गरियाबंद जिले की संपूर्ण सीमाक्षेत्र के लिए दिनांक 03 मई 2020 या आगामी आदेश,जो पहले आये तक प्रमावशील होगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads