छत्तीसगढ़
मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं एसडीओपी रशिमकान्त मिश्र के निर्देशन में की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को मगरलोड पुलिस को ग्राम परसाबुड़ा के जंगल में नाला किनारे घनी झाड़ियों के बीच अवैध रूप से महुआ शराब बनाने हेतु प्लास्टिक ड्रमों में महुआ भरकर छिपाकर रखने की सूचना पर थाना प्रभारी मगरलोड उप निरीक्षक सुभाष लाल ने अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक गांधी सोनकर, बाबूलाल मरकाम, भागवत ध्रुव, मनोज सिन्हा, सहायक आरक्षक शेखर कुंजाम सैनिक भेषराम सिन्हा के साथ ग्राम परसाबुड़ा के जंगल में नाला किनारे जाकर रेड कार्यवाही करने पर पहुंचे!
जहाँ करीबन 17 क्विंटल महुआ पास व छोटे बड़े 30 नग प्लास्टिक ड्रमों को मौके पर नष्ट किया गया है ।अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
मगरलोड परसाबुड़ा के नाला में 1700 किलो महुआ पास एवं 30 नग प्लास्टिक ड्रम को किया गया नष्ट कार्रवाई
Monday, April 27, 2020
Edit
मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं एसडीओपी रशिमकान्त मिश्र के निर्देशन में की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को मगरलोड पुलिस को ग्राम परसाबुड़ा के जंगल में नाला किनारे घनी झाड़ियों के बीच अवैध रूप से महुआ शराब बनाने हेतु प्लास्टिक ड्रमों में महुआ भरकर छिपाकर रखने की सूचना पर थाना प्रभारी मगरलोड उप निरीक्षक सुभाष लाल ने अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक गांधी सोनकर, बाबूलाल मरकाम, भागवत ध्रुव, मनोज सिन्हा, सहायक आरक्षक शेखर कुंजाम सैनिक भेषराम सिन्हा के साथ ग्राम परसाबुड़ा के जंगल में नाला किनारे जाकर रेड कार्यवाही करने पर पहुंचे!
जहाँ करीबन 17 क्विंटल महुआ पास व छोटे बड़े 30 नग प्लास्टिक ड्रमों को मौके पर नष्ट किया गया है ।अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Previous article
Next article