गरियाबंद जिला प्रशासन को मिली बडी सफलता, 12 लाख का गुटखा जब्त - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद जिला प्रशासन को मिली बडी सफलता, 12 लाख का गुटखा जब्त






गरियाबंद जिला प्रशासन को आज एक बडी सफलता हाथ लगी है, राजिम एसडीएम ने अपनी टीम से साथ गुटखा की एक बडी खेप जब्त की है, जब्त किए गए माल की कीमत लाखों में आंकी जा रही है, इस कार्यवाही से जहां जिला प्रशासन के हौसले बुलंद हुए है वही माफियाओं को बडा नुकसान हुआ है। राजिम में हुयी कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार राजिम एसडीएम वाहिले ने तहसीलदार ओपी वर्मा और थाना प्रभारी विकास बघेल के साथ मिलकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है, वही sdm ने बताया कि वे शहर में चालानी कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे इसी दौरान उऩ्हें मुखबिर से सुचना मिली की गुटखा से भरी एक पिकअप (छोटा हाथी) वाहन राजिम से गुजर रही है, उऩ्होंने अपनी टीम के साथ तत्काल मोर्चा संभाला और पिकअप को राजिम फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर तहसील कार्यालय से थोडा आगे रोक लिया, पिकअप की तालाशी ली गयी जिसमें गुटखा भरा हुआ मिला। माल की कीमत आंकी गयी 12 लाख

एसडीएम वाहिले ने बताया कि पिकअप वाहन में सुहाना रेपर लगा गुटाखा भारी मात्रा में बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत उन्होंने 12 लाख रुपये आंकी है, उऩ्होंने बताया कि गुटखा महासमुंद से गोबरा नवापारा ले जाया जा रहा था, वाहन चालक से इस बारे में अभी पुछताछ जारी है।क्या हो सकती कार्यवाही वाहिले ने बताया कि मामला फुड एंड सेफ्टी विभाग से जुडा है, इसलिए सबंधित विभाग को मामले की सुचना दे दी गयी है, उऩ्हीं के दवारा इसमें आग्रिम कार्यवाही की जायेगी, वहीं जानकारों का मानना है कि विभाग चाहे तो इसमें बडी कार्यवाही भी कर सकता है, माल किसका है और किसके लिए ले जाया जा रहा था, यदि विभाग अपने जॉच के दायरे को इस दिशा में बढाएंगा तो शायद बडी कार्यवाही हो सकती है, और शासन की रोक के बाद भी इस तरह के काम को अंजाम देने वालो को सबक मिल सकता है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads