अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार। - state-news.in
ad inner footer

अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार।



पाण्डुका थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब परिवहन करते हुए  2 आरोपी गिरफ्तार आरोपी के पास से 07 लीटर शराब के साथ 1 मोटर सायकल पाण्डुका पुलिस ने की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक बी.आर. पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के
पर्यवेक्षण मे थाना पाण्डुका क्षेत्र मे लॉकडाउन दौरान अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम
हेतु कार्यवाही किया जा रहा है, मुखबीर सूचना पर यामहा गाड़ी में गरियाबदं से पाण्डुका की ओर मुख्य मार्ग से 02 व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन कर रहे है की सूचना पर थाना पाण्डुका के द्वारा थाना के सामने लगे एम.सी.पी.प्वाईट पर नाकाबंदी की गई कुछ देर बाद उक्त नंबर के मोटर साईकिल मे संदेही 02 व्यक्ति आये जो पुछताछ पर अपना नाम एवं पता क्रमशः 01) राजकुमार साहू
पिता तीजराम साहू उम्र 20 वर्ष, 02) अमन कुमार ध्रुव पिता हेमलाल ध्रुव उम्र 23 वर्ष ग्राम सुरसाबांधा थाना राजिम जिला गरियाबदं छ0ग0 बताये दानो आरोपियो के कब्जे से एक प्लास्टिक थैला मे 14 नग पालिथिन पैकेटो प्रत्येक मे 500 एम.एल.कुल 07 लीटर भरा हुआ महुआ शराब किमती 1400 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया साथ ही अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त  मोटर साइकिल  यामहा किमती 12,000 हजार रूपये को भी जप्त किया गया आरोपियो द्वारा अवैध शराब परिवहन करने एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रभाव को देखते हुए जारी लॉक डाऊन के आदेश का अवहेलना करते पाये जाने से थाना पाण्डुका मे आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट 188,34 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपियो को माननीय न्यायालय के आदेश पर उप
जेल गरियाबंद दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सतोष भुआर्य, सउनि. हिमांचल ध्रुव, प्र.आर 74 युदराज
ठाकुर, आरक्षक जितेन्द्र कुमार व सैनिक लुमेश साहू, हरीराम निषाद की सराहनीय भुमिका रही।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads