मनोरंजन
वन भूमि पर अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही छुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा तत्काल निर्देश देते हुए वन अमला को मौके के लिए रवाना किया गया जिसमे धनेश कुमार सिन्हा परिक्षेत्र सहायक छुरा, कृष्ण कुमार साहू परिसर रक्षक पेण्ड्रा, महेश कुमार दीक्षित परिसर रक्षक देवरी, देवराम साहू परिसर रक्षक नागिनबाहरा, पुरूषोत्तम ध्रुर्वा परिसर रक्षक कनसिंघी, छमेश्वर साहू परिसर रक्षक छुरा, लीलाम्बर साहू वाहन चालक, कन्हैया राम यादव सुरक्षा श्रमिक , नरसिंग साहू सुरक्षा श्रमिक को मौका स्थल ग्राम सेहरापानी जंगल में JCB से अवैध खेत निर्माण हो रहा है, सूचना के आधार पर वन अमला मौका स्थल कि ओर रवाना हुए। जहां कक्ष कमांक 304 में JCB मशीन से अवैध उत्खनन हो रहा जांच पर पहुचे वन अमला के पास जाते ही JCB में काम करवा रहे सभी लोग मौके से फरार हो गये फिर विभाग के लोगों ने देखा कि यह जगह वन कक्ष क्रमांक 304 वनखण्ड सेहरापानी के अन्तर्गत आता है, जिस पर तत्काल अपने वाहन चालक को मौका स्थल बुलाकर उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर JCB मशीन को ड्राईव करवाते हुए सुरक्षित प.अ. कार्यालय छुरा लाकर खड़ा करवाया गया।
रास्ते पर JCB ड्राईवर हमे मिला जिसे हम लोगों ने अपने शासकीय वाहन में बैठाकर प.अ. कार्यालय छुरा लाया और उससे पूछताछ में उन्होने बताया कि यह कार्य 25.03.2020 से कृषक के बताये जगह पर हो रहा था , जिसे वन अपराध प्रकरण P.O.R. कमांक 12884/02 दिनांक 27.03.2020 रकबा 0.800 हे. के विरुध्द अवैध उत्खनन का प्रकरण कायम कर पंजीबध्द किया गया एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किया गया है।
वन परिक्षेत्र छुरा के सेहरापानी वन भूमि पर अवैध उत्खनन करते हुए एक jcb और चालक पर की गई कार्यवाही
Friday, March 27, 2020
Edit
वन भूमि पर अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही छुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा तत्काल निर्देश देते हुए वन अमला को मौके के लिए रवाना किया गया जिसमे धनेश कुमार सिन्हा परिक्षेत्र सहायक छुरा, कृष्ण कुमार साहू परिसर रक्षक पेण्ड्रा, महेश कुमार दीक्षित परिसर रक्षक देवरी, देवराम साहू परिसर रक्षक नागिनबाहरा, पुरूषोत्तम ध्रुर्वा परिसर रक्षक कनसिंघी, छमेश्वर साहू परिसर रक्षक छुरा, लीलाम्बर साहू वाहन चालक, कन्हैया राम यादव सुरक्षा श्रमिक , नरसिंग साहू सुरक्षा श्रमिक को मौका स्थल ग्राम सेहरापानी जंगल में JCB से अवैध खेत निर्माण हो रहा है, सूचना के आधार पर वन अमला मौका स्थल कि ओर रवाना हुए। जहां कक्ष कमांक 304 में JCB मशीन से अवैध उत्खनन हो रहा जांच पर पहुचे वन अमला के पास जाते ही JCB में काम करवा रहे सभी लोग मौके से फरार हो गये फिर विभाग के लोगों ने देखा कि यह जगह वन कक्ष क्रमांक 304 वनखण्ड सेहरापानी के अन्तर्गत आता है, जिस पर तत्काल अपने वाहन चालक को मौका स्थल बुलाकर उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर JCB मशीन को ड्राईव करवाते हुए सुरक्षित प.अ. कार्यालय छुरा लाकर खड़ा करवाया गया।
रास्ते पर JCB ड्राईवर हमे मिला जिसे हम लोगों ने अपने शासकीय वाहन में बैठाकर प.अ. कार्यालय छुरा लाया और उससे पूछताछ में उन्होने बताया कि यह कार्य 25.03.2020 से कृषक के बताये जगह पर हो रहा था , जिसे वन अपराध प्रकरण P.O.R. कमांक 12884/02 दिनांक 27.03.2020 रकबा 0.800 हे. के विरुध्द अवैध उत्खनन का प्रकरण कायम कर पंजीबध्द किया गया एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किया गया है।
Previous article
Next article