गरियाबंद जतमई और घटारानी मंदिर समिति ने दो कदम आगे बढकर शासन के आदेश का पालन करने का फैसला किया है ।
पच्चीस मार्च नवरात्र पर्व पर घटारानी जतमई मे किसी भी प्रकार से धार्मिक आयोजन भंडारा , भागवत कथा जैसे जलसा नही करने का फैसला किया है। फैसले की सूचनाएं तहसीलदार छुरा फिंगेश्वर को दिया गया है।