जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने भी क्षेत्रवासियो से सतर्कता बरतने की अपील की है। - state-news.in
ad inner footer

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने भी क्षेत्रवासियो से सतर्कता बरतने की अपील की है।



गरियाबंद जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन सहित समाजिक और धार्मिक संस्थाओं के अलावा सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी जिलेवासियों से सतर्कता बरतने की अपील करते नजर आ रहे है, इसी कड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने भी क्षेत्रवासियो से सतर्कता बरतने की अपील की है।
उन्होंने कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक संक्रमित बीमारी है जिसके वायरस संपर्क में आने वाले एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करते है, संक्रमित व्यक्ति के झींकने, खाँसने और बोलने से भी यह बीमारी तेजी से फैलती है, उन्होंने क्षेत्र के लोगो को इससे घबराने की बजाय इसका मुकाबला करने की सलाह दी है, उन्होंने कहा कि सतर्कता ही इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए उन्होंने लोगो को घरो में रहने और भीड़भाड़ वाली जगहों में ना जाने की सलाह दी है, उन्होंने 22 मार्च यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील भी लोगो से की है, उन्होंने लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि यदि आज सभी लोग सुबह 7 बजे से रात 09 बजे तक अपने घर में रहेंगे तो देश कोरोना के खिलाफ आधी लड़ाई एक दिन में जीत जाएगा, उन्होंने इसका वैज्ञानिक तरीका लोगो को समझाया है कि कोरोना के वायरस बिना किए इंसान की बॉडी के बैगर 12 घण्टे से ज्यादा जिंदा नही रह सकते, यदि एक दिन लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो संक्रमित क्षेत्र में फैले कोरोना वायरस किसी इंसान के शरीर मे प्रवेश नही कर पाएंगे और वायरस खुद ही ख़त्म हो जायेगे,
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads