छत्तीसगढ़
मीडियाकर्मी व अन्य लोगों को दिया सम्मान,जताया आभार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर पूरे प्रदेशवासियो ने शाम
Sunday, March 22, 2020
Edit
5 बजते ही सभी तरफ घंटी , ताली , थाली और शंख बजाकर कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगों का किए सम्मान चारों तरफ एक ही आवाज इस तरह की अभूतपूर्व जागरूकता पहली बार देखा गया । ताली ,घंटी ,शंख बजाकर उन लोगो का धन्यवाद किया जिन लोगो ने इस महामारी मे जनता कर्फ्यू के दौरान उनके लिए काम किया ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो ने थाली बजाकर,घंटी व शंख बजाकर लोगों ने गो कोरोना गो कहकर संदेश दिया।
कोरोना से लड़ाई में लगे सभी सेवाभावी,स्वास्थ्यकर्मी,मीडियाकर्मी व अन्य लोगों को दिया सम्मान,जताया आभार।
Previous article
Next article