कोरोना से जंग में छत्तीसगढ़ को मिली सफलता कोरोना पीड़ित दो मरीज ठीक होकर किये गए डिस्चार्ज - state-news.in
ad inner footer

कोरोना से जंग में छत्तीसगढ़ को मिली सफलता कोरोना पीड़ित दो मरीज ठीक होकर किये गए डिस्चार्ज




बीती रात कोरबा में कोरोना पाॅजिटिव एक और युवक का नाम सामने आने के बाद धड़कने जहां तेज हो गई थीं, वहीं आज दो मरीजों के ठीक होने और एम्स से डिस्चार्ज किए जाने की खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दो राय नहीं कि दो पीड़ितों की घर वापसी रायपुर एम्स की बड़ी उपलब्धि के तौर पर याद की जाएगी। इस खबर के साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या घटकर अब केवल 6 रह गई है।

कोरोना प्रभावित दो मरीजों के ठीक होने की खबर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद एम्स रायपुर से डिस्चार्ज किया गया है, बता दें कि कोरोना प्रभावित सबसे पहले रायपुर के समता काॅलोनी निवासी युवती हुई थी, उसकी स्थिति भी अब पहले से काफी ज्यादा बेहतर बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जल्द उसे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads