मनोरंजन
लाॅकडाउन पर महिलाएं एवं ग्रामीणों के द्वारा गांव को संक्रमण से बचाने के लिए बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश वर्जित किया
Saturday, March 28, 2020
Edit
पाण्डुका थाना क्षेत्र के अधिकांश गांव के सीमा में बैनर, पोस्टर व बेरिकेडस लगाया गया है
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गरियाबंद जिले के धुरसा मुरमुरा अतरमरा में महिला समूह एवं ग्रामीणों के द्वारा निर्णय लेकर अपने गांवो में बहारी ब्यक्तिओ का प्रवेश पर पुरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है
वही ग्रामीणों द्वारा गावों के सीमाओं में बैनर पोस्टर, चस्पा किये हैं जिसमे लिखा है
ट्रेन रुक गई विमान रुक गया
रुक गया सारा जहान
अब तू भी रुक जा रे इंसान
तेरे नही रुकने से सजा भोगेगा सारा हिंदुस्तान
जिले के बहुत से गांव धुरसा,मुरमुरा ,अतरमरा,कसेरुडी,कोदकेरा, क्षेत्र के अधिकांश गावो के ग्रामीणों ने गावों के बहार पोस्टर बैनर लगाकर इसका कडाई से पालन भी कर रहे है,लाॅक डाउन में गावों में जर्बदस्त समर्थन मिल रहा है अंचल के गांव के हर व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने व इसको खत्म करने के लिए ठान लिया है, ग्रामीण ईलाकों के गलियाॅ पुरी तरह सुना हो गया है और लोग घरों से बहार नही निकल रहे है चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है,साथ ही गांव गांव में मुनादी करवाकर लोगो को कोरोना वायरस के बचाव के संबध में जानकारी दिया जा रहा है ।
Previous article
Next article