जागरूकता का परिचय मुरमुरा सरपंच एवं ग्रामीणों ने बास का बैरीकेट लगा कर एन्ट्री एवं एक्जिट रोड को बंद कर दिया - state-news.in
ad inner footer

जागरूकता का परिचय मुरमुरा सरपंच एवं ग्रामीणों ने बास का बैरीकेट लगा कर एन्ट्री एवं एक्जिट रोड को बंद कर दिया






जनता कर्फ़्यू को लेकर ग्रामीण छेत्रों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है जनता कर्फ्यू को लोग गंभीरता से लेते हुए समर्थन करते नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में अपने ग्रामीणों को सुरछित रखने के लिए छुरा विकास खण्ड के मुरमुरा गांव मे रोड पर बास की बैरिकेट लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश वरिजत कर दिया गया है एवं ग्रामीणों को घर से बाहर नही निकलने की मुनादी करा दी गई है साथ ही जरूरत की सामानों के लिए परिवार के एक सदश्य समान खरीदकर वापस घर मे ही रहे और बाहर से आने जाने  वाले लोगो की संपर्क में न आने की ग्रामीणों को हिदायत दी गई है।


कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते लोग सोशल डिस्टेंश का पालन करते नजर आ रहे है वैसे ही गांवो मे भी ग्रामीण इसमें कोई कौताही नही बरत रहे है, बल्कि सुरक्षित रहने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास कर रहे है, जिले के कई गांव सामने आये है जिन्होंने अपने गांव को पुरी तरह सील कर लिया है,मुरमुरा गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों ने जागरुकता का परिचय देते हुए खुद ही अपने गांव को सील कर दिया है, जिससे गांव में बाहरी ब्यक्ति न आ पाए इस विसम परिस्थिति में सभी को सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है तभी हम कोरोना जैसे महामारी से जंग जीत सकते हैं
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads