छत्तीसगढ़
ग्रामीणों ने किया भागवत सेन को इलाज के लिए आर्थिक मदद
Tuesday, March 24, 2020
Edit
ग्राम पंचायत धुरसा एवं गांव से बाहर नौकरी करने वाले सभी दान दाताओ ने उनके आर्थिक तंगी को देखते हुए चंदा एकत्रित कर मदद कर मानवता का परिचय दिया है। किन्तु शासन प्रशासन से अभी तक सड़क हादसे में घायल भागवत सेन जैसे जरुरतमंद कलाकारो के लिए उदासीन रवैया अपनाए हुए है जबकि शासन संस्कृति विभाग द्वारा इलाज और अभावग्रस्त कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण सहायता योजना के अंतर्गत यह प्रावधान प्रदत्त होता है भागवत सेन को निजी एवं सार्वजनिक रूप से सहयोग करने वालों में हीराधर सिन्हा ईश्वरी सिन्हा शिक्षक ,डॉ यशवंत साहू सुरेन्द्र कुमार साहू बुदेश्वर साहू शिवनंदन साहू भारत साहू लोमश साहू लुकेश कुमार सिन्हा गोकुल राम साहू एवं श्री राम जानकी मानस मंडली के द्वारा सहयोग करने की बात कही है आदि लोगो ने आर्थिक सहायता प्रदान किया निश्चित ही युवाओ की नेक सोच के चलते गांव में अच्छी पहल कर मानवता का संदेश दिया गया है। बता दें कि अपने स्वयं की बाईक पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए भागवत सेन का रायपुर के बालाजी अस्पताल में इलाज करा कर घर ले जाया गया है घर मे वे स्वाथ्य लाभ ले रहे हैं।और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। परिस्थिति को देखते हुए मदद किये सभी मदद गारो का युवराज सेन ने दिल से धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि मैं आप सभी ने हमारे बुरे वक्त में मदद किये हमेशा आप सभी का ऋणी रहूंगा
Previous article
Next article