छत्तीसगढ़
कलेक्टर द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अवधि समाप्ति रात 9 बजे के बाद भी नागरिको से घरों में बने रहने तथा भीड़.भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील
Sunday, March 22, 2020
Edit
गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्याम धावड़े ने कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण लिए आज 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान जनता द्वारा किये जा रहे स्वस्फूर्त सहयोग की सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने और नियंत्रण हेतु जनता द्वारा किये जा रहे सहयोग सराहनीय है। जिले के नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू को अभूतपूर्व समर्थन मिला है। कलेक्टर ने आज ‘जनता कर्फ्यू’ रात 9 बजे के बाद भी यथासम्भव लगातार लोगों से घरों में बने रहने तथा भीड़-भाड़ से बचने की अपील की है । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक के इसी प्रकार आगे भी सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन नागरिकों की मदद और जीवन रक्षा के लिए सदैव उपलब्ध है। इस सम्बंध में पुलिस और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने अपील की है कि जिले में धारा 144 लगी है । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थलों पर न जायें, अनावश्यक भीड़ से बचें और अपने-अपने घरों पर ही समय व्यतीत करें। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और कार्य-स्थल भी लगातार बंद रखा जाए । कहीं भी किसी कारण से एकत्र न हों और न ही रुककर खड़े हों। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग कोरोना वायरस से होने वाली महामारी के फैलाव और संक्रमण को रोकेगा। आपका यह सहयोग राष्ट्र और प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने में मिल का पत्थर साबित होगा।
कलेक्टर ने अपील की है कि जिले में धारा 144 लगी है । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थलों पर न जायें, अनावश्यक भीड़ से बचें और अपने-अपने घरों पर ही समय व्यतीत करें। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और कार्य-स्थल भी लगातार बंद रखा जाए । कहीं भी किसी कारण से एकत्र न हों और न ही रुककर खड़े हों। उन्होंने कहा कि आपका सहयोग कोरोना वायरस से होने वाली महामारी के फैलाव और संक्रमण को रोकेगा। आपका यह सहयोग राष्ट्र और प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने में मिल का पत्थर साबित होगा।
Previous article
Next article